Best 7-Seater Cars: 20 लाख रुपये से कम कीमत में मौजूद हैं ये शानदार 7-सीटर कारें, देखिए पूरी लिस्ट
अगर आपका बजट 20 लाख रुपये का है तो और एक शानदार 7-सीटर एसयूवी की तलाश में हैं तो हम आपको बताने वाले हैं बाजार में मौजूद 5 बेहतरीन मॉडल्स के बारे में, जिनमे से एक ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं.
![Best 7-Seater Cars: 20 लाख रुपये से कम कीमत में मौजूद हैं ये शानदार 7-सीटर कारें, देखिए पूरी लिस्ट The list of some best seven seater cars under 20 lakh rupees price range Best 7-Seater Cars: 20 लाख रुपये से कम कीमत में मौजूद हैं ये शानदार 7-सीटर कारें, देखिए पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/30/a4a29cc4e45298ed3c9a007056ddb1861706601972355456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
7 Seater Cars Under 20 Lakh: इस समय बजार में बड़ी 7 सीटर कारों का चलन तेजी से बढ़ गया है. ऐसे में यदि आप 20 लाख रुपये से कम कीमत में एक शानदार ऑप्शन तलाश रहे हैं तो आज हम आपको 5 बेहतरीन मॉडल्स के बारे में बताने वाले हैं.
महिंद्रा एक्सयूवी 700
XUV700 में 2 इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें एक 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (200 पीएस/380 एनएम) और एक 2.2-लीटर डीजल इंजन (185 पीएस/450 एनएम) शामिल हैं, दोनों में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. टॉप-स्पेक AX7 और AX7 L ट्रिम्स डीजल ऑटोमेटिक पावरट्रेन के साथ ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ भी उपलब्ध हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.04 लाख रुपये से शुरू होती है.
टाटा सफारी
नई टाटा सफारी 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस और 350 एनएम) से लैस है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसके डीजल एमटी में 16.30 किमी प्रति लीटर और डीजल एटी में 14.50 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है.
हुंडई अल्काजार
हुंडई अल्काजार में 2 इंजन ऑप्शन मिलता है, जिसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम), 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी (डुअल-क्लच ऑटोमेटिक) के साथ और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस / 250 एनएम) को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक के साथ जोड़ा गया है. ये दोनों इंजन आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन के साथ आते हैं. इसमें 3 ड्राइव मोड (इको, सिटी और स्पोर्ट) और 3 ट्रैक्शन मोड (स्नो, सैंड और मड) मिलते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.78 लाख रुपये से शुरू होती है.
एमजी हेक्टर प्लस
एमजी हेक्टर प्लस, हेक्टर के समान इंजन ऑप्शंस के साथ आती है, जिसमें एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (143PS/250Nm) और एक 2-लीटर डीजल यूनिट (170PS/350Nm) मिलता है. दोनों इंजनों में स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है और टर्बो-पेट्रोल यूनिट में सीवीटी ऑटोमेटिक का भी विकल्प मिलता है. इसकी एक्स शोरूम 17.80 लाख रुपये है.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक इलेक्ट्रिक मोटर (186 पीएस सिस्टम आउटपुट) के साथ 2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जिसे ई-सीवीटी के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा यही इंजन नॉन हाईब्रिड के साथ 174 पीएस और 205 एनएम का आऊटपुट करता है, जिसे सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इनोवा हाईक्रॉस एक मोनोकॉक FWD MPV है. इसका 2-लीटर पेट्रोल इंजन 16.13 किमी प्रति लीटर और 2-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड 23.24 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 18.82 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें -
बीच सड़क पर वॉल्वो C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार में लगी आग, आखिर इस लग्जरी गाड़ी में ऐसा क्या हुआ?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)