Upcoming new Cars: भारत में छोटी कार के बाजार में पिछले कुछ समय से गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन जल्द ही इसमें तेजी लाने के लिए 10 लाख रुपये के बजट में कई नई फैमिली कारें देश में लॉन्च होने वाली हैं. आइए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.
न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट/डिज़ायर
मारुति सुजुकी 2024 की शुरुआत में न्यू जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक और डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान को लॉन्च करने वाली है. दोनों मॉडल कई कॉस्मेटिक अपडेट और फीचर अपग्रेड के साथ आएंगे. इसमें एक नए जेड-सीरीज़ पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. अपकमिंग स्विफ्ट और डिजायर में नया 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर Z12E इंजन होगा, जो ज्यादा पॉवर और बेहतर माइलेज देने में सक्षम होगा. निचले ट्रिम्स में मौजूदा 1.2L, 4-सिलेंडर डुअलजेट पेट्रोल यूनिट बरकरार रहने की उम्मीद है.
किआ सोनेट फेसलिफ्ट
2024 की शुरुआत में लॉन्च होने वाली किआ सोनेट फेसलिफ्ट में बेहतर डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे. इसमें अपडेटेड फ्रंट ग्रिल इंसर्ट, फ्रंट बम्पर, एलईडी डीआरएल के साथ नए हेडलैंप और केबिन में सुधार होगा. 2024 किआ सॉनेट अपने मौजूदा इंजन लाइनअप को बनाए रखेगी, जिसमें 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन शामिल होगा.
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा XUV300 को 2024 की शुरुआत में मिड-लाइफ अपडेट मिलेगा. जिसमें से XUV700 प्रेरित डिजाइन मिलेगा. इसमें वर्तमान 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की जगह एक नए 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया जाएगा. नई XUV300 में 1.2L टर्बो पेट्रोल, 1.2L DI टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा. साथ ही इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा.
टाटा पंच.ईवी
टाटा पंच.ईवी को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. जिसमें टियागो.ईवी या नेक्सन.ईवी वाले पावरट्रेन का उपयोग किया जा सकता है. इसमें एक फुल चार्ज पर 200 किमी-300 किमी की रेंज मिलने की उम्मीद है और यह दो ट्रिम्स - मीडियम रेंज (एमआर) और लॉन्ग रेंज (एलआर) में उपलब्ध होगी.
टोयोटा टैसर
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर जल्द ही मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के री-बैज वर्जन टोयोटा टैसर को पेश करने वाली है. इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए जाएंगे. इसमें टोयोटा की सिग्नेचर ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील और यूनिक इंसर्ट और सीट अपहोल्स्ट्री शामिल हैं. इंजन सेटअप फ्रोंक्स के समान ही रहेगा.
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर
टाटा मोटर्स 2024 की शुरुआत में अल्ट्रोज़ रेसर एडिशन को लॉन्च करेगी, जिसमें 120bhp और 170 Nm जेनरेट करने वाला 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा. इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. रेसर एडिशन में स्पोर्टी ग्राफिक्स, ऑड रेड एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री और हेड रेस्ट्रेंट पर 'रेसर' एम्बॉसिंग के साथ रेड और व्हाइट स्ट्रिप्स हैं.
यह भी पढ़ें :- 30 नवंबर को लॉन्च होगा टेस्ला का इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक, उसी दिन शुरू होगी डिलीवरी
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI