Hybrid SUVs: भारतीय कार ग्राहकों के बीच हाइब्रिड कारें लगातार पॉपुलर हो रही है. इस वर्ष की दूसरी तिमाही में हाइब्रिड कारों की बिक्री में 400% की बढ़ोतरी देखी गई है. इसका श्रेय टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, टोयोटा हाईराइडर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, मारुति सुजुकी इनविक्टो और होंडा सिटी जैसे नए हाईब्रिड मॉडलों को जाता है. हाइब्रिड फैमिली कार खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए, बाजार आने वाले वर्षों में चार नई 7-सीटर एसयूवी आने वाली हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स.
न्यू जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर
2024 में बाजार में आने वाली न्यू जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर में 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 2.8L टर्बो डीजल इंजन मिलेगा. हाल ही में नई टोयोटा हिलक्स एमएचईवी में पेश किए गए इस पावरट्रेन को फॉर्च्यूनर के साथ भी दिए जाने की उम्मीद है. 204PS की पावर और 420Nm टॉर्क के साथ नई फॉर्च्यूनर TNGA-F प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी. इसमें एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हाइड्रोलिक स्टीयरिंग व्हील की सुविधा मिलेगी.
फॉक्सवैगन टेरॉन
फॉक्सवैगन टेरॉन 7-सीटर एसयूवी 2025 की शुरुआत में भारतीय सड़कों पर आएगी. एमक्यूबी-ईवो प्लेटफॉर्म पर तैयार यह एसयूवी में ग्लोबल लेवल पर कूप और एसयूवी बॉडी स्टाइल में उपलब्ध होगी. भारत में इसे 5 और 7-सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ CKD यूनिट के रूप में पेश किया जाएगा. इसमें 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.0L डीजल इंजन के साथ 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. यह एसयूवी 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 2WD और AWD ड्राइवट्रेन के साथ आएगी.
नई टोयोटा 7-सीटर एसयूवी
मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, कोरोला क्रॉस पर आधारित 3-रो एसयूवी पेश करने वाली है. इनोवा हाईक्रॉस वाले प्लेटफॉर्म के साथ इसमें 2.0L एटकिंसन साइकिल और 2.0L पेट्रोल इंजन विकल्प मिलने की संभावना है. नई एसयूवी में ई-ड्राइव ट्रांसमिशन की सुविधा होने की उम्मीद है, जो 23 किमी प्रति लीटर से अधिक का माइलेज देगी .
नई मारुति 7-सीटर एसयूवी
मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर आधारित, एक प्रीमियम 3-रो एसयूवी तैयार कर रही है. इस मॉडल में ग्रैंड विटारा वाले प्लेटफॉर्म, फीचर्स और पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5L एटकिंसन साइकिल सेटअप मिलने की उम्मीद है, जो क्रमशः 103bhp और 115bhp पॉवर जेनरेट करते हैं. इसके अगले कुछ वर्षों में बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :- नये साल पर कई नई कारें लाएंगी किआ और होंडा, देखिए किन नए मॉडल्स की होगी एंट्री
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI