Upcoming 7-Seater Cars: जल्द बाजार में आने वाली हैं ये 4 नई 7-सीटर कारें, आपको किसका है इंतजार?
नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट को दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा. इसके केबिन के अंदर बड़े महत्वपूर्ण बदलाव मिल सकते हैं.
New Arriving Cars in India: भारतीय बाजार में यूटिलिटी वाहन सेगमेंट में खूब बिक्री होती है. इस साल के पहले सात महीनों में साल-दर-साल 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ लगभग 2,362,500 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हो चुकी है. इसे देखते हुए टोयोटा, टाटा, महिंद्रा और सिट्रोएन बाजार में अपने नए 7-सीटर मॉडल्स को लॉन्च करने वाली हैं. आइए देखते कौन सी नई कारें बाजार में आने वाली हैं.
टोयोटा रुमियन
टोयोटा रुमियन मूल रूप से सुजुकी अर्टिगा का री-बैज मॉडल है, जिसे कुछ मामूली कॉस्मेटिक बदलावों के साथ लॉन्च किया जाने वाला है. इसकी कीमतों की घोषणा सितंबर 2023 के पहले सप्ताह में हो सकती है. एमपीवी का डिजाइन इनोवा क्रिस्टा के डिजाइन प्रभावित है. इसमें क्रिस्टा जैसे क्रोम एक्सेंट, फॉग लैंप, नए डुअल-टोन अलॉय व्हील और एलईडी टेललैंप के साथ अपडेटेड फ्रंट बम्पर दिए गए हैं. यह तीन ट्रिम्स- एस, जी, और वी में आएगी. इसमें एक 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो पेट्रोल के साथ 137Nm/103bhp और सीएनजी के साथ 121.5Nm/ 88bhp का आउटपुट जेनरेट करेगा.
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस सितंबर 2023 में लॉन्च होने वाली है, यह 7-सीटर और 9-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आएगी. इसमें एक 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 120bhp की पावर जेनरेट करेगा. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 2WD ड्राइवट्रेन सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा. इसमें फीचर्स के तौर पर 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-डीआईएन ऑडियो सिस्टम, हाईट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, रियर पार्किंग सेंसर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे.
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 5-सीटर और 7-सीटर का विकल्प मिलेगा. 7-सीटर वेरिएंट में सेकंड और थर्ड रो में ब्लोअर कंट्रोल के साथ छत पर लगे एसी वेंट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का फीचर मिलेगा. थर्ड रो की सीटों को मोड़ने पर इसमें 511 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा. इसमें एक 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा. यह इंजन 110bhp पॉवर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा.
टाटा सफारी फेसलिफ्ट
नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट को दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा. इसके केबिन के अंदर बड़े महत्वपूर्ण बदलाव मिल सकते हैं. इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ एक नया 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए लोगो पैनल के साथ टू-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए अपडेटेड ग्राफिक्स शामिल दिए जा सकते हैं. इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम तकनीक के साथ कई नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसमें मौजूदा 2.0L डीजल इंजन के साथ एक नया पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है.