Best ADAS Cars: इस समय बाजार में नए वाहन खरीदारों के अंदर वाहनों में सेफ्टी सिस्टम को लेकर जागरूकता लगातार बढ़ रही है. जिस कारण एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम (ADAS) बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है. आज हम आपको इस सिस्टम के साथ आने वाली कुछ शानदार कारों के बारे में बताने वाले हैं.
एमजी एस्टर
एमजी एस्टर ADAS के साथ आने वाले सबसे किफायती कारों में से एक है, और यह लेवल 2 ऑटोनॉमस तकनीक के साथ लैस है. एस्टर दो इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है, जिसमें एक 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और एक 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल शामिल है. यह ढेर सारे फीचर्स से भी लैस है. इसके ADAS सिस्टम में एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट, लेन डिपार्चर मेटिगेशन, फ्रंट कॉलिशन मेटिगेशन, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल और स्पीड असिस्ट सिस्टम शामिल है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.82 लाख रुपये 18.69 लाख रुपये के बीच है.
महिंद्रा एक्सयूवी 700
महिंद्रा एक्सयूवी 700 उन बेहतरीन एसयूवी में से एक है, जो ढेर सारी आधुनिक तकनिकों से लैस है, इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स चुनने का ऑप्शन है. महिंद्रा एक्सयूवी 700 के एडीएएस फीचर्स में लेन डिपार्चर अलर्ट चेतावनी, लेन कीप असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम एसिस्ट, ट्रैफिक सिग्नल आइडेंटी, फ्रंट कोलिशन मेटिगेशन, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और स्मार्ट पायलट एसिस्ट शामिल हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.03 लाख रुपये से 26.53 लाख रुपये के बीच है.
होंडा सिटी ई: एचईवी
सिटी ई: एचईवी होंडा की पहली मजबूत हाइब्रिड कार है, इसमें पेट्रोल के साथ ही एक ईवी का भी मजा लिया जा सकता है. यह ADAS से भी लैस है. इसमें लेन कीप असिस्ट सिस्टम, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो हाई बीम, कॉलिशन मेटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम और रोड डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 18.89 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये तक जाती है.
एमजी जेडएस ईवी
एमजी जेडएस ईवी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है. यह एक पॉवरफुल मोटर और 50 kWh बैटरी पैक से लैस है. लेटेस्ट तकनीक और आरामदायक सुविधाओं से लैस इस कार का इंटीरियर बहुत ही शानदार है. इसके ADAS सिस्टम में रियर ड्राइव असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप साइन, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम समेत कई फीचर्स शामिल हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 23.38 लाख रुपये से 28 लाख रुपये के बीच है.
टाटा हैरियर
नई टाटा हैरियर एक प्रीमियम 5-सीटर एसयूवी है. इसमें अपमार्केट एक्सपीरियंस के साथ एक शानदार एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलता है. यह एसयूवी डीजल इंजन के साथ मैनुअल या स्वचालित गियरबॉक्स विकल्प के साथ उपलब्ध है. एसयूवी के टॉप-स्पेक वेरिएंट में ADAS तकनीक मिलती है जो एसयूवी को और भी सुरक्षित बनाती है. इसके ADAS में फ्रंट कोलिशन अलर्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, हाई बीम एसिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन चेंज अलर्ट, डोर ओपन अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, रियर कोलिशन अलर्ट जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 15.20 लाख रुपये से 24.27 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें :- जल्द बाजार में लॉन्च होगा एथर का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, डीजल होगा नाम
भारतीय बाजार में जल्द आएंगी ये 4 नई MPV, आपको किसका है इंतजार?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI