Car Sales Report November 2023: भारत में अब ज्यादातर नए कार खरीदार एसयूवी को पसंद करने लगे हैं. जबकि कुछ साल पहले तक देश में सबसे ज्यादा हैचबैक कारों की बिक्री होती थी और ये सबसे पॉपुलर बिकने वाली कारें थीं. हालांकि अगर नवंबर 2023 की सबसे ज्यादा बिकने वाली 20 कारों की लिस्ट में केवल चार हैचबैक कारें हैं और ये सभी मारुति सुजुकी की हैं. 


पहले नंबर पर रही वैगन आर


नवंबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में पहले स्थान पर मारुति सुजुकी वैगन आर है, जो नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है. पिछले महीने, कंपनी ने नवंबर 2022 में इसकी 14,720 यूनिट्स की बिक्री की तुलना में 16,567 यूनिट्स की बिक्री की. जो कि सालाना आधार पर 13 प्रतिशत ज्यादा है. वैगन आर के बाद दूसरे स्थान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही, जिसकी कुल 15,311 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसमें 1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. 


इन कारों की बिक्री में आई कमी


इस लिस्ट में बाकी तीन हैचबैक के लिए यह मामला समान नहीं है, क्योंकि इन सभी की बिक्री में नवंबर 2023 में गिरावट दर्ज की गई है. मारुति सुजुकी बलेनो तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसकी 12,961 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसकी सेल में 38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.


चौथे स्थान पर रही ऑल्टो, 5 वें नंबर पर हुंडई i20


मारुति सुजुकी ऑल्टो 8,076 यूनिट्स की बिक्री के साथ नवंबर 2023 में चौथे स्थान पर रही. एक समय भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इस कार की बिक्री में 48 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. ऑल्टो के बाद हुंडई आई20 है, जिसने 5,727 यूनिट्स की बिक्री के साथ नवंबर 2023 के दौरान भारत में टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक में जगह बनाई. हालांकि इसकी बिक्री में 21% की गिरावट देखी गई.


यह भी पढ़ें :- बढ़ाना चाहते हैं अपनी ईवी की रेंज, तो अपनाएं ये आसान टिप्स, नहीं होगी रेंज की चिंता


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI