Upcoming Royal Enfield Bikes: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने लाइफस्टाइल ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए भारत में मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपना दबदबा बरकरार रखा है. 2023 की सफलताओं के बाद कंपनी एक लाइनअप के साथ एक दमदार 2024 के लिए तैयारी कर रही है.


रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650


रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 जनवरी 2024 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. शॉटगन 650 चार खास कलर स्कीम्स; शीट मेटल ग्रे, ग्रीन ड्रिल, स्टेंसिल व्हाइट और प्लाज़्मा ब्लू में उपलब्ध होगी. यह सुपर मेटियर 650 वाले प्लेटफॉर्म, इंजन और कंपोनेंट्स के साथ आएगी. इस बाइक में 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 47bhp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 


सुपर मेट्योर 650 से अलग, शॉटगन में बैठने की अधिक स्ट्रेट पोजिशन, मिड-सेट फ़ुटपेग और एक सपाट हैंडलबार मिलेगा. शॉटगन 650 के सीट की ऊंचाई 795 मिमी, छोटा व्हीलबेस और सुपर मेटियोर की तुलना में कम लंबाई है. यह सुपर मेट्योर 650 की तुलना में 1 किलोग्राम हल्की है. ग्राहक सिंगल या पिलियन सीट का विकल्प चुन सकते हैं.


रॉयल एनफील्ड हंटर 450


रॉयल एनफील्ड हंटर 450 को भी 2024 में बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. हिमालयन 450 के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड, इस बाइक में 450cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा. 17-इंच के फ्रंट और रियर व्हील और टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन के साथ, हंटर 450 काफी तेज़ है. इसके स्पाई तस्वीरों से कुछ जानकारियां मिलती हैं, जिसमें एक टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, साइड पैनल और एडवांस एलईडी हेडलैंप और टेललाइट शामिल हैं.


रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650


नई हंटर के अलावा रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 के 2024 में बाजार में आने की उम्मीद है. इंटरसेप्टर 650 की सफलता के बाद यह मॉडल टू-इन-वन एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ पहली 650cc रॉयल एनफील्ड बाइक होगी. इसमें इंटरसेप्टर वाले 650cc इंजन (47bhp/52Nm) और प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा. स्क्रैम्बलर 650 में वायर-स्पोक रिम्स और पिरेली स्कॉर्पियन रैली एसटीआर ड्यूल पर्पस ट्यूब वाले टायर हैं. सस्पेंशन के लिए यूएसडी फ्रंट फोर्क और ट्विन शॉक अब्जर्बर दिया गया है.


यह भी पढ़ें :- नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, 25 हजार रुपये में कर सकते हैं बुकिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI