Upcoming Cars from Hyundai and Maruti Suzuki: भारत की 2 टॉप कारमेकर कंपनियां मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर इंडिया, इस साल देश में कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली हैं. मारुति सुजुकी 2024 की अपनी पहली पेशकश के रूप में न्यू जेनरेशन स्विफ्ट हैचबैक और नेक्स्ट जेनरेशन डिजायर पेश करने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा वैगनआर फेसलिफ्ट भी आने वाले महीनों में बाजार में आएगी, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. हुंडई ने अपडेटेड क्रेटा के साथ इस साल की शुरुआत कर दी है. इसके बाद हुंडई, 2024 के मध्य तक क्रेटा एन लाइन और अल्कजार फेसलिफ्ट पेश करेगी. यहां अपकमिंग नई कारों के बारे में जानकारी दी गई है.


न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट/डिजायर


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट अप्रैल में बाजार में आएगी. हैचबैक में एक नए Z-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ बेहतर डिजाइन और इंटीरियर देखने को मिलेगा. नया 1.2L पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा, जो मैक्सिमम 82bhp की पॉवर और 108Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. यही समान पावरट्रेन न्यू जेनरेशन मारुति डिजायर के साथ भी उपलब्ध होगा.


मारुति वैगनआर फेसलिफ्ट


मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक, वैगनआर को आने वाले महीनों में मिड-लाइफ अपडेट मिलेगा. 2024 मारुति वैगनआर में होरीजेंटल प्लास्टिक क्लैडिंग इंसर्ट और रिपोजिशन रिफ्लेक्टर के साथ थोड़ा अपडेटेड रियर बम्पर होगा. केबिन के अंदर मामूली अपग्रेड की उम्मीद है, वैगनआर फेसलिफ्ट में मौजूदा 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का उपयोग जारी रहेगा.  


हुंडई क्रेटा एन लाइन


हुंडई क्रेटा एन लाइन, क्रेटा एसयूवी का स्पोर्टियर वर्जन है, जिसके 2024 के मध्य तक लॉन्च होने की उम्मीद है. हुंडई के अन्य एन लाइन मॉडल के समान, क्रेटा एन लाइन में फ्रंट ग्रिल, बम्पर और रेड एक्सेंट मिलेंगे. इसमें ग्लॉस ब्लैक और फॉक्स क्रश्ड एल्यूमीनियम एलिमेंट्स भी मिलेंगे. स्पोर्टियर क्रेटा में नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 160PS और 253Nm का आऊटपुट जेनरेट करेगा, यह 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगा. 


हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट


हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट का डिजाइन एक्सटर माइक्रो एसयूवी और अपडेटेड क्रेटा से इंस्पायर्ड होगा. इसमें नए डिजाइन लैंग्वेज के साथ एक भारी अपडेटेड फ्रंट एंड, ग्रिल और बम्पर और इंटीग्रेटेड डीआरएल के साथ अपडेटेड हेडलैंप क्लस्टर मिलेगा. नई हुंडई अल्काजार में नए अलॉय व्हील और LED टेललैंप्स भी मिल सकते हैं. इसके इंजन सेटअप को प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के समान रखा जाएगा.


यह भी पढ़ें :-


Mavrick Vs Davidson X440: जानिए हीरो मावरिक, हार्ले डेविडसन एक्स440 से कैसे है अलग, देखिए कंपेरिजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI