Upcoming Kia SUV: भारत में 3 नई SUV लाने की तैयारी कर रही है KIA, माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में भी करेगी एंट्री
किआ ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि न्यू जेनरेशन कार्निवल एमपीवी 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी.
Kia Motors: नई सेल्टोस और सोनेट को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से उत्साहित किआ अब अगले 1 साल में भारतीय बाजार में 3 और एसयूवी पेश करने वाली है. कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वह 2024 में भारत में फ्लैगशिप ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी और न्यू जेनरेशन कार्निवल एमपीवी लॉन्च करेगी. इसके अलावा, कंपनी एक नई सब-4 मीटर एसयूवी पेश करेगी, जिसे किआ क्लैविस कहा जा सकता है. इसके 2025 की शुरुआत में देश में आने की संभावना है.
किआ क्लैविस
सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी के नीचे स्थित होने के कारण, किआ क्लैविस, टाटा पंच, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और हुंडई एक्सटर को टक्कर देगी. इसे कोरियाई सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इसे ICE और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दोनों ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा. यह हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने वाला कंपनी का पहला मॉडल भी हो सकता है. ICE वेरिएंट में सोनेट वाला 1.2L NA और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. इलेक्ट्रिक मॉडल में फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लगभग 30-35kWh का बैटरी पैक मिलने की संभावना है.
किआ EV9
किआ इस साल देश में EV9 3-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी. यह कंपनी के ई-जीएमपी स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. यह 3-रो एसयूवी वेरिएंट के आधार पर मल्टीपल सीटिंग लेआउट के साथ आती है. यह 3 पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें बैटरी के दो ऑप्शन; एक 76.1kWh और एक 99.8kWh उपलब्ध हैं. जिसमें क्रमशः RWD और RWD लॉन्ग रेंज/AWD दोनों वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ RWD लॉन्ग रेंज मॉडल को 150kW और 350Nm पर रेट किया गया है. इसमें ज्यादा पॉवरफुल 160kW/350Nm, सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर का भी ऑप्शन मौजूद है. AWD वेरिएंट में दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं जो 283kW और 600Nm का आऊटपुट जनरेट करते हैं. इसे एक बार चार्ज करने पर 541 किमी की रेंज मिलती है.
न्यू किआ कार्निवल
किआ ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि न्यू जेनरेशन कार्निवल एमपीवी 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी. कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में नई कार्निवल को KA4 RV (रिक्रिएशनल व्हीकल) कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया था. नया मॉड, साइज में बड़ा होगा और केबिन के अंदर ज्यादा जगह मिलेगी. इसमें ADAS सुइट के साथ ढेर सारे फीचर्स मिलेंगे. नए मॉडल में मौजूदा मॉडल के समान 2.2-लीटर डीजल इंजन होने की उम्मीद है, जो 200bhp और 440Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड 'स्पोर्ट्समैटिक' ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा.
यह भी पढ़ें -