Year Ender 2023: देखिए इस साल लॉन्च हुई टॉप 3 सबसे शानदार बजट कारें, एक इलेक्ट्रिक मॉडल भी है शामिल
छोटी एमजी कॉमेट काफी दिलचस्प इलेक्ट्रिक कार है और यह न केवल सबसे किफायती ईवी है बल्कि भारत की सबसे छोटी कार भी है. हालांकि, कॉमेट में ढेर सारे फीचर्स मौजूद हैं.
Best Budget Cars in 2023: बाजार में जहां प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी बड़ी संख्या में आ रही हैं, वहीं बजट सेगमेंट पर भी निर्माताओं ने भरपूर ध्यान दिया है और 2023 में बड़े पैमाने पर इस सेगमेंट में काफी लॉन्च हुए हैं. आइए देखते हैं इस साल बाजार में लॉन्च हुई छोटी एसयूवी की लिस्ट.
हुंडई एक्सटर
एक्सटर सबसे छोटी हुंडई एसयूवी है लेकिन इसके कॉम्पैक्ट एसयूवी में बहुत कुछ मिलता है. बॉक्सी लुक के अलावा, इसमें लेटेस्ट हुंडई डिज़ाइन डिटेल्स मिलते हैं. एक्सटर में काफी बड़ा स्पेस मिलता है. एएमटी वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स मुख्य आकर्षण है. यह सुरक्षा, इसके ग्राउंड क्लीयरेंस और इसकी समग्र ड्राइविंग गतिशीलता के मामले में भी बहुत शानदार है. यह अपने प्राइस प्वाइंट के हिसाब के साथ बेस्ट वैल्यू फॉर मनी पैकेज है. एक्सटर 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ उपलब्ध है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स
फ्रोंक्स का लुक काफी शानदार है, एक छोटी एसयूवी के रूप में यह मारुति की बेहतरीन पेशकश है. अपने टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ यह बहुत मजेदार है, हालांकि इसकी कीमत 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से थोड़ी अधिक है. मिनी ग्रैंड विटारा जैसी स्टाइल के साथ डिजाइन फ्रोंक्स के लिए सबसे बड़ा चर्चा का विषय है और इसमें एक काफी बड़ा केबिन भी है. इसका 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ एएमटी वेरिएंट बहुत शानदार है, अधिक प्रदर्शन टर्बो पेट्रोल भी एक बढ़िया विकल्प है.
एमजी कॉमेट
छोटी एमजी कॉमेट काफी दिलचस्प इलेक्ट्रिक कार है और यह न केवल सबसे किफायती ईवी है बल्कि भारत की सबसे छोटी कार भी है. हालांकि, कॉमेट में ढेर सारे फीचर्स मौजूद हैं और यह अपने छोटे आकार के बाद भी काफी स्पेस के साथ आती है. रेंज की बात करें तो कॉमेट प्रति चार्ज 230 किमी की दूरी तय करती है. जबकि इसे चलाने की लागत भी एक पेट्रोल हैचबैक की तुलना में बहुत कम है. सामान्य नई बजट कारों में कॉमेट काफी अलग और किफायती है.