New Gen Toyota Fortuner: कार प्रेमियों के लिए टोयोटा फॉर्च्यूनर सबसे ज्यादा इंतजार वाली अपकमिंग एसयूवी में से एक है. इस साल के अंत में यह ग्लोबल मार्केट में आ सकती है, और 2025 में इसके भारतीय बाजार में आने की संभावना है. एसयूवी का यह न्यू जेनरेशन मॉडल कई बड़े अपडेट्स के साथ आएगा. इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले, अपकमिंग फॉर्च्यूनर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स उपलब्ध हैं. 


बेहतर डिजाइन, नया प्लेटफार्म 


नए टोयोटा टैकोमा पिकअप और अन्य नई टोयोटा एसयूवी जैसे टुंड्रा, लैंड क्रूजर 300 और सिकोइया से इंस्पायर्ड नई फॉर्च्यूनर की स्टाइलिंग में खास एलिमेंट्स होंगे. इसमें री डिजाइंड हेडलैंप, वर्टिकल इंटेक्स के साथ एक वाइड फ्रंट ग्रिल और एक मजबूत बम्पर हाउसिंग और स्क्वायर फॉग लैंप मिलने की उम्मीद है. इसमें नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील, एक अपडेटेड रियर बम्पर और अपडेटेड टेललैंप्स मिलने की उम्मीद है. यह एसयूवी टोयोटा के नए टीएनजीए-एफ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. 


मिलेगा ADAS सुइट


नई फॉर्च्यूनर एक एडीएएस सुइट से लैस होगी, जो इसकी सेफ्टी फीचर्स को मजबूत करेगी. इस सुइट में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक पार्किंग एसिस्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन और फ्रंट कोलिशन मेटेगेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे.


व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल


व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल को शामिल करते हुए, नई फॉर्च्यूनर का उद्देश्य स्किडिंग और रोलओवर जोखिमों को कम करना और इमरजेंसी स्थितियों के दौरान बेहतर सुरक्षा देना है.


इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग


ट्रेडिशनल हाइड्रोलिक यूनिट से अलग, इस एसयूवी में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग मिलेगा. यह सिस्टम पावर स्टीयरिंग लिक्विड की आवश्यकता के बिना चलती है और आवश्यकतानुसार पॉवर रिस्पॉन्स करती है, यह चलाने में आसान होने के साथ ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट भी है.


हाइब्रिड पावरट्रेन


ग्लोबल लेवल पर नई फॉर्च्यूनर एक हाइब्रिड पावरट्रेन लाइनअप के साथ आएगी, जिसमें 2.4L हाइब्रिड टर्बो पेट्रोल वेरिएंट के साथ एक नया 265hp, 2.4L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. भारतीय बाजार में, एसयूवी 2.8L टर्बो डीजल इंजन के साथ आती रहेगी, जिसे 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ लैस किया जा सकता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा.


यह भी पढ़ें - 


मारुति सुजुकी दे रही अपने नेक्सा मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट, खरीदने का है बेहतर मौका


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI