Mahindra Thar: थार 5-डोर अगले साल बाजार में आने वाली है, और यह 2024 के लिए महिंद्रा के बड़े लॉन्च में से एक है. यह मॉडल अपने 3-डोर वर्जन के मुकाबले ढेर सारे बदलावों के साथ आएगा. थार 5-डोर, 3-डोर मॉडल की तुलना में ज्यादा लग्जरी और कंफर्ट सेंट्रिक होगा और इसकी कीमत में भी छोटे मॉडल से काफी अंतर होगा. हमने हाल ही में टेस्टिंग के दौरान थार 5-डोर एक प्रोटोटाइप देखा और इसमें कई बदलाव देखने को मिले.
मिलेगा दमदार लुक
अपेक्षा के अनुसार थार 5-डोर ज्यादा लंबी है, और नए स्लैट के साथ एक अलग ग्रिल डिज़ाइन के साथ 3-डोर मॉडल की तरह इसकी भी रोड प्रेजेंस बहुत शानदार है. 5-डोर में नए अलॉय भी मिलेंगे और फ्रंट में नए एलईडी हेडलैंप भी मिलेंगे. रियर टेल-लाइट में नया लाइटिंग सीक्वेंस भी मिलेगा.
इंटीरियर और फीचर्स
सबसे बड़ा बदलाव इसके इंटीरियर में होगा, जो 3-डोर वेरिएंट की तुलना में ज्यादा फीचर्स के साथ आएगी. इसमें एक रियर कैमरा, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट और एक बड़ा 10-इंच टचस्क्रीन मिलेगा, जो कई आधुनिक फीचर्स से लैस होगा. अन्य मुख्य आकर्षण में इसमें एक सनरूफ मिलेगा, जो इसे 3-डोर मॉडल से अलग करेगा, लेकिन यह पैनोरमिक नहीं होगा, हालांकि इसमें वाइस कंट्रोल देखने को मिल सकता है.
नए मॉडल में आरामदायक अपहोल्सट्री और सीट्स मिलेंगे, जबकि दो एक्स्ट्रा डोर्स इसमें पिछली सीट्स पर प्रैक्टिकैलिटी और ज्यादा बढ़ाएंगे. साथ ही इसमें बूट स्पेस भी ज्यादा मिलेगा. थार 3-डोर की तरह, 5-डोर को 4x4 के साथ 4x2 वेरिएंट में पेश किया जाएगा.
पावरट्रेन
इसके इंजन ऑप्शन 3-डोर मॉडल के समान रहने की उम्मीद है, जिसमें 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प शामिल है. महिंद्रा, अधिक यूटिलिटी के साथ-साथ ज्यादा आराम के लिए इसके सस्पेंशन को ट्यून कर सकती है. उम्मीद है कि, 5-डोर थार बाजार बेहद पॉपुलर होगी और ज्यादा लोगों को आकर्षित करेगी, जो ज्यादा स्पेस के साथ एक थार खरीदना चाहते थे.
यह भी पढ़ें :- महिंद्रा बोलेरो को मिलने वाला है अपडेट, कई सीटिंग कंफीगरेशन में होगी उपलब्ध
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI