Bajaj Triumph Bike: बजाज-ट्रायम्फ की पहली बाइक के बारे में काफी लंबे समय से कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन अब इसके बारे कंपनी ने एक तारीख की घोषणा कर दी है. हाल ही में मीडिया से बातचित्वके दौरान, बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज ने कहा कि नई बजाज-ट्रायम्फ बाइक जिसे भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है, को इस साल जून के अंत तक, यानि 27 जून को लंदन में अनवील किया जाएगा.
कब शुरू होगी बिक्री
राजीव ने बताया कि इस फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में इस नई बाइक की बिक्री शुरू कर दी जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी इशारा किया कि कंपनी एक से अधिक मॉडल्स पर काम कर रही है, जिसे इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है.
कैसी होगी बजाज-ट्रायम्फ बाइक
बजाज-ट्रायम्फ की नई स्क्रैम्बलर बाइक को भारत में पहले ही कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. हाल ही में मिले इस बाइक के स्पाई शॉट्स में देखा जा सकता है इस बाइक का साइज और डिजाइन का काफी अच्छा और आरामदायक है. इसका डिजाइन कंपनी के मौजूदा ट्रायम्फ बोनेविले सीरीज की बाइक से मिलता जुलता है. इस बाइक के टेस्टिंग मॉडल को देखकर पता चलता है कि इसकी राइडिंग पोजीशन काफी आरामदायक लगती है, हालांकि पिछली सीट पर बहुत अधिक स्पेस नहीं है.
इंजन
इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें एक 300-400cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने की उम्मीद है. यह ट्रायंफ की सबसे सस्ती बाइक हो सकती है.
रॉयल एनफील्ड से होगा मुकाबला
बजाज ट्रायंफ की इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की बाइक से होगा. इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड कई मॉडल्स की बिक्री करती है, जिसमें क्लासिक 350, हंटर 350, मेटियर 350 जैसे मॉडल्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :- इंडियन आर्मी के लिए शोकेस हुई मारुति जिप्सी इलेक्ट्रिक, 120 किलोमीटर की मिलेगी रेंज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI