Facelifted Tata Safari and Harrier: टाटा मोटर्स ने भारत में नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है और इसके साथ ही एक और सबसे बड़ी खबर यह है कि इन दोनों एसयूवी को GNCAP 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. नई सफारी और हैरियर ने जीएनसीएपी से एडल्ट और चाइल्ड यात्री सुरक्षा के लिए उच्चतम स्कोर भी हासिल किया है. दोनों कारों की टेस्टिंग छह एयरबैग और स्टैंडर्ड ईएससी के साथ किया गया, जबकि दोनों का स्ट्रक्चर भी स्टेबल है और अच्छी सुरक्षा मिलती है. स्कोर के मामले में, इन दोनों एसयूवी को एडल्ट सेफ्टी के लिए 34 में से 33.05 और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 45 अंक मिले हैं.
हैरियर की कीमत
इनकी कीमत की बात करें तो हैरियर की कीमत 15.4 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि ऑटोमेटिक रेंज की कीमत 19.9 लाख रुपये से शुरू होती है. इनके वेरिएंट के नाम पहले से बदल दिए गए हैं और अब यह पर्सनास है यानि यह ऑटोमेटिक + पर्सोना ट्रिम का मिश्रण है.
सफ़ारी की कीमत
नई फेसलिफ्ट सफारी की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि इसके ऑटोमेटिक रेंज की कीमत 20.6 लाख रुपये से शुरू होती है. इन दोनों एसयूवी के डिजाइन में काफी बड़े बदलाव किए गए हैं और एडीएएस के साथ अधिक सुविधाओं के साथ बिल्कुल नया इंटीरियर और 7 एयरबैग मिल रहे हैं. नई एसयूवी में बड़ी टचस्क्रीन और बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. सफ़ारी में इलेक्ट्रिक बॉस मोड और सेकेंड रो के लिए वेंटिलेटेड सीट्स सहित अधिक कंफर्ट सेंट्रिक सुविधाएं भी मिलती हैं. ये दोनों एसयूवी थ्री रो और कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस में मुक़ाबला करती हैं, जबकि सुरक्षा रेटिंग और फीचर्स में बढ़ोतरी निस्संदेह एक बड़े आकर्षण का कारण है. इन दोनों एसयूवी को एक नया पारिवारिक लुक भी मिलता है जो सबसे पहले नेक्सन फेसलिफ्ट में देखा गया था.
यह भी पढ़ें :- जीप कंपास और एमजी हेक्टर की मुश्किलें बढ़ाने आ गई नई टाटा हैरियर, देखें कीमत से लेकर खासियत तक
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI