Toyota Fortuner: अब और भौकाली होगी नई टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG Gloster से होगा मुकाबला
New Toyota Fortuner Rival: इस कार का मुकाबला एमजी ग्लोस्टर से होगा, जिसमें एक 2.0L डीजल इंजन मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 38.08 लाख रुपए से शुरू होती है.
New Generation Toyota Fortuner: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर देश में जल्द ही नए यूटिलिटी व्हीकल की एक सीरीज लॉन्च करने वाली है. इसमें फ्रोंक्स आधारित एसयूवी कूप, एक थ्री रो एसयूवी, न्यू-जेन फॉर्च्यूनर और एक नई इलेक्ट्रिक और एक एर्टिगा-आधारित MPV शामिल है. नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर के 2024 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने की संभावना है. इसके एक्सटीरियर, इंटीरियर और पावरट्रेन में बड़े अपडेट किए जाएंगे. आज हम आपको नई फॉर्च्यूनर के बारे में बताने वाले हैं.
अधिक तकनीक से होगी लैस
नई फॉर्च्यूनर में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिल सकता है. इसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर, ऑटोमेटिक पार्किंग एसिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग व्हील, फॉरवर्ड कोलिशन चेतावनी और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसी सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
हाइब्रिड पावरट्रेन
न्यू जनरेशन फॉर्च्यूनर में हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा. इसमें नए टैकोमा पिकअप वाला 2.4L, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जिसमें हाइब्रिड तकनीक पावरट्रेन मिलेगा. नई 2024 टोयोटा फॉर्च्यूनर में डीजल हाइब्रिड पावरट्रेन का भी विकल्प मिल सकता है.
कैसी है मौजूदा फॉर्च्यूनर
फिलहाल मौजूदा फॉर्च्यूनर में दो इंजन के विकल्प मिलते हैं, जिसमें एक 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन, 166PS की पॉवर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, और एक 2.8-लीटर टर्बो-डीजल इंजन, 204PS की पॉवर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प और फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है. वहीं इसके लेगेंडर ट्रिम में वही डीजल इंजन मिलता है जिसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
कितना होगा प्राइस
नई एडवांस तकनीकों के साथ इसके डिजाइन में बदलाव और हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ नई टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत अधिक होने की उम्मीद है. फिलहाल इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 32.59 लाख रुपये से 50.34 लाख रुपये के बीच है.
किससे होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला एमजी ग्लोस्टर से होगा, जिसमें एक 2.0L डीजल इंजन मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 38.08 लाख रुपए से शुरू होती है.