New Generation Toyota Fortuner: जापानी वाहन निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर ने हाल ही में केन्या में विश्व रैली चैम्पियनशिप के 7वें दौर के दौरान कसारानी में हिलक्स एमाइल्ड हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट का एक सफल डेमो रन आयोजित किया. इस कॉन्सेप्ट को फिनलैंड की जूहा कंककुनेन ने चलाया था, जो चार बार की डब्ल्यूआरसी चैंपियन और पूर्व टोयोटा विश्व खिताब विजेता हैं, जबकि प्रसिद्ध केन्याई मीडिया हस्ती, जिमी गाथु, को-ड्राइवर सीट पर थे. टोयोटा की 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड तकनीक 2024 से केवल हाई वेरिएंट हिलक्स में पेश की जाएगी.


मिलेगा ज्यादा माइलेज


डीजल माइल्ड हाइब्रिड सेटअप में 48V बैटरी के साथ एक छोटा इलेक्ट्रिक मोटर और एक 2.8L टर्बो डीजल इंजन मिलेगा. इस 4-सिलेंडर, 1GD-FTV सीरीज ऑयल बर्नर को AC60F 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. टोयोटा की नई माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से 10% बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलने का  दावा किया गया है. यही समान पावरट्रेन नई पीढ़ी की टोयोटा फॉर्च्यूनर के लिए भी पेश किया जाएगा, जो 2024 में लॉन्च होगी. जबकि इसका डीजल माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन नए हिलक्स एमएचईवी से लिया जाएगा. एसयूवी का डिजाइन नए इंस्पायर्ड होगा.


ADAS से होगी लैस


2024 टोयोटा फॉर्च्यूनर को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा और इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक मिलने की संभावना है. जिसमें ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक पार्किंग एसिस्ट, लेन डिपार्चर एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और फ्रंट कोलिशन अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे. साथ ही न्यू जेनरेशन फॉर्च्यूनर में और भी नए फीचर्स मिलेंगे. 


प्राइस


सभी बड़े अपग्रेड के कारण नई 2024 टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत में भी बढ़ोत्तरी होगी. इस एसयूवी का मौजूदा मॉडल लाइनअप 7 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 32.59 लाख रुपये से 50.34 लाख रुपये है. नई फॉर्च्यूनर के अलावा, टोयोटा जल्द ही मारुति फ्रोंक्स-आधारित कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर और कोरोला क्रॉस-आधारित एक नई 7-सीटर एसयूवी भारतीय बाजार में लाने वाली है. 


किससे होगा मुकाबला


नई फॉर्च्यूनर का मुकाबला एमजी ग्लॉस्टर से होगा, जिसमें ढेर सारे आधुनिक फीचर्स के साथ एक 2.0L टर्बो डीजल इंजन मिलता है.


यह भी पढ़ें :- हुंडई आयोनिक 5N की स्पाई तस्वीरें आईं सामने, अगले महीने होगा ग्लोबल डेब्यू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI