Hyundai Creta Facelift Interior: सेकेंड जेनरेशन हुंडई क्रेटा मिड-साइज एसयूवी को भारत में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड मिलने वाला है. अपडेटेड मॉडल 16 जनवरी, 2024 को पहली बार लॉन्च होगा. इसकी कई स्पाई तस्वीरों और वीडियो से कई डिटेल्स का खुलासा हुआ है. खास तौर से, इंटीरियर इमेजेस से पता चलता है कि इसमें अपडेटेड सेल्टोस के समान एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा.
वीडियो में क्या दिखा
लेटेस्ट वीडियो फुटेज से पता चलता है कि 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में एक डिजिटल स्क्रीन मिलेगी, जो एडीएएस से संबंधित जानकारी प्रदर्शित करेगी. एसयूवी के लेवल 2 ADAS सुइट में लेन कीप असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, कॉलिशन मेटिगेशन, हाई बीम असिस्ट और बहुत अन्य कई फीचर्स शामिल हैं. इसका डैशबोर्ड लेआउट मौजूदा मॉडल के समान प्रतीत होता है.
नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के फीचर्स
नई Hyundai Creta फेसलिफ्ट में Hyundai Ioniq 5 वाला दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पेश किया जाएगा. एसयूवी में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल मिलने की उम्मीद है. इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो कि 10.2 इंच की यूनिट है. इसके अलावा, नई क्रेटा फेसलिफ्ट एक डैशकैम और केबिन के भीतर सॉफ्ट-टच मैटेरियल से लैस हो सकती है.
2024 हुंडई क्रेटा में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जिनमें पैलिसेड से प्रेरित वर्टिकल हेडलैंप, होराइजेंटल एलईडी डीआरएल, एक नए डिजाइन वाली ग्रिल, अलॉय व्हील्स और नए एलईडी कनेक्टेड लाइटबार वाले टेललाइट्स शामिल हैं.
पावरट्रेन
इसमें एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो बंद हो चुके 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह लेगा. यह इंजन 160bhp पॉवर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह दो गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगा, जिसमें एक 6-स्पीड iMT और एक 7-स्पीड DCT शामिल हैं. नई क्रेटा में मौजूदा 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन बरकरार रहेगा.
यह भी पढ़ें :- अगले साल के मध्य में लॉन्च होगी न्यू जेनरेशन होंडा अमेज, मिलेंगे कई बड़े बदलाव
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI