Tata Sierra: टाटा सिएरा की पेटेंट डिजाइन डिटेल्स हुई लीक, मिलेगा कांसेप्ट से अलग लुक
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में एक संघर्षपूर्ण समय के बाद, टाटा मोटर्स ने हाल के वर्षों में काफी बदलाव किया है, जिसमें इम्पैक्ट बैनर के तहत नई डिजाइन लैंग्वेज ने इस प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
![Tata Sierra: टाटा सिएरा की पेटेंट डिजाइन डिटेल्स हुई लीक, मिलेगा कांसेप्ट से अलग लुक The new patent design details are leaked for upcoming Tata Sierra SUV Tata Sierra: टाटा सिएरा की पेटेंट डिजाइन डिटेल्स हुई लीक, मिलेगा कांसेप्ट से अलग लुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/10/20ded53dbf53e5127ef8cf7aa16be3b01702206180032456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Sierra Patent Design: टाटा मोटर्स ने 2020 में ऑटो एक्सपो में पेश एक आकर्षक कॉन्सेप्ट एसयूवी के साथ सिएरा ब्रांड को रीबोर्न किया. शुरू में कंपनी ने इसके प्रोडक्शन स्कीम की पुष्टि नहीं की थी, लेकिन बाज़ार में इस कार के आने की संभावना अधिक थी. शुरुआती कांसेप्ट मॉडल में इसमें टाटा मोटर्स के यंग इम्पैक्ट 2.0 डिज़ाइन को दिखाया गया था, लेकिन उस पेशकश के बाद से कंपनी के डिजाइन एंगल में एक बड़ा बदलाव आया है. सिएरा के डिज़ाइन का विकास टाटा के पूर्व डिज़ाइन प्रमुख, प्रताप बोस, जिन्होंने ब्रांड के डिज़ाइन डेवलपमेंट की लीडरशिप की, के प्रस्थान ने एक महत्वपूर्ण बदलाव को पेश किया है. यह बदलाव इसके लुक में भी बदलाव के संकेत देता है, जो कि कर्व और अविन्या कांसेप्ट में देखने को मिलेगा. यह कंपनी के लिए एक नए डिजाइन युग की शुरुआत हो सकता है.
कंपनी के नए डिजाइन लैंग्वेज पर होगी आधारित
यह अनुमान लगाना आसान है कि आगामी टाटा सिएरा ईवी पुराने इम्पैक्ट 2.0 के समान रहने के बजाय कंपनी के वर्तमान डिजाइन लैंग्वेज के ज्यादा निकट होगी. सिएरा के लीक हुए डिज़ाइन पेटेंट से इस बदलाव की पुष्टि होती है. लीक हुए डिज़ाइन में एक अपडेटेड फ्रंट फेसिया देखने को मिलता है, जो सिएरा कॉन्सेप्ट के फ्रंट डिजाइन से काफी अलग है, जबकि प्रारंभिक कांसेप्ट मॉडल में एडवांस और यंग अपील देखने को मिला था. लीक हुए स्केच से इसके अधिक अग्रेसिव डिजाइन के साथ आने के संकेत मिलते हैं. बॉक्सी आकार और खास ग्रीनहाउस डिज़ाइन अविन्या में पेश की गई नई ब्रांड डिजाइन लैंग्वेज के साथ सहजता से मेल खाता है.
महिंद्रा थार को दे सकती है टक्कर
प्लेटफ़ॉर्म और प्रदर्शन प्लेटफ़ॉर्म का चुनाव चाहे ALFA हो या ओमेगा आर्क, यह संभवतः सिएरा के लिए टाटा मोटर्स की पोजिशनिंग रणनीति पर निर्भर करेगा. यह अनुमान लगाया गया है कि नई सिएरा पॉपुलर महिंद्रा थार के एक आकर्षक विकल्प के तौर पर बाजार में आ सकती है, जिसके एक ईवी वर्जन की भी तैयारी चल रही है. टाटा सिएरा अपने सेगमेंट में तकनीकी विकास के साथ तालमेल रखते हुए कई एडवांस एडीएएस फीचर्स के साथ आ सकती है. इस एसयूवी में इंटीग्रेटेड अत्याधुनिक कनेक्टिविटी और इंफोटेनमेंट सिस्टम का अनुमान लगाया जा रहा है.
बाजार में मजबूत हुई है टाटा मोटर्स
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में एक संघर्षपूर्ण समय के बाद, टाटा मोटर्स ने हाल के वर्षों में काफी बदलाव किया है, जिसमें इम्पैक्ट बैनर के तहत नई डिजाइन लैंग्वेज ने इस प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. नई ब्रांड आइडेंटिटी की शुरुआत के साथ, कंपनी का लक्ष्य इस सकारात्मक गति को जारी रखना और ऑटोमोटिव क्षेत्र में आगे बढ़ना है.
यह भी पढ़ें :- 1 अक्टूबर 2025 से सभी ट्रकों में अनिवार्य होगा AC केबिन, सड़क परिवहन मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)