Upcoming Yezdi Motorcycle: क्लासिक लीजेंड्स, रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. क्लासिक लीजेंड्स डीलर इवेंट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक नई येज्दी मोटरसाइकिल दिखाई गई है. नई बाइक प्रोडक्शन रेडी मॉडल के तौर पर दिखती है और आने वाले महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है.
डिजाइन
नई येज्दी मोटरसाइकिल पॉपुलर रोडकिंग 250 से प्रेरित लगती है. हालांकि, यह एक आधुनिक रेट्रो स्टाइलिंग थीम को फॉलो करता है. इसका फ्यूल टैंक रोडकिंग जैसा दिखता है और यह मौजूदा मोटरसाइकिल से अलग दिखता है. यह ट्रेडमार्क एंगुलर डिजाइन लैंग्वेज के साथ आता है. इसमें एक सिंपल गोल हेडलैंप यूनिट मिलता है, जो रोडकिंग के समान है. यह नई मोटरसाइकिल एक सिंपल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है, जिसमें दो छोटी गोल एनालॉग यूनिट्स हैं.
नई येज़्दी मोटरसाइकिल सिंगल पीस फ्लैट सीट के साथ आती है, जो रोडकिंग 250 से इंस्पायर्ड है. पीछे के हिस्से में सिंपल डिजाइन है, जिसमें एक एक्सटेंडेड रियर फेंडर है. मोटरसाइकिल में ब्रेक लैंप, इंडिकेटर और नंबर प्लेट नहीं है, जिसे येज़्दी स्क्रैम्बलर की तरह ही रखा जा सकता है.
इंजन
नई स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल में एक बड़े इंजन बैश गार्ड और एक निचले फ्रंट मडगार्ड दिया गया है. इसमें पिरेली फैंटम स्पोर्ट्सकॉम्प टायरों से लैस अलॉय व्हील्स हैं. मोटरसाइकिल ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप के बजाय राइड साइड पर सिंगल एग्जॉस्ट के साथ आती है. इसमें एक नया पावरट्रेन मिलने की संभावना है, जो कि येज़्दी एडवेंचर को पावर देने वाले लिक्विड-कूल्ड 334cc इंजन पर आधारित हो सकती है.
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को मिलेगी टक्कर
नई मोटरसाइकिल को येज़्दी रोडकिंग कहा जा सकता है, क्योंकि इसका डिज़ाइन काफी हद तक रोडस्टर बाइक से इंस्पायर्ड है. यह सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को टक्कर देगी. नई मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 2 लाख रुपये होने की उम्मीद है. सामने आए वीडियो में दो अन्य बाइक भी हैं, जो येज़्दी स्क्रैंबलर का अपडेटेड वर्जन हो सकती हैं. अपडेटेड मॉडल में स्पोक व्हील और दाहिनी ओर एक स्टैक्ड डबल एग्जॉस्ट है. यह एक नए बॉक्सी शेप फ्यूल टैंक के साथ लैस हो सकती है. दूसरी बाइक लंबे फ्रंट एंड और लंबे हैंडलबार वाली ट्रेडिशनल क्रूजर हो सकती है.
यह भी पढ़ें -
77 हजार रुपये तक की छूट पर मिल रही है मारुति फ्रोंक्स, ऑफर सीमित समय के लिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI