Electric Vehicles: तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना रहा है अमेरिका, 1 लाख के पार हुई हुंडई के EVs की बिक्री
कंपनी के अधिकारी ने कहा कि ये तीनों ब्रांड 2023 में अमेरिका में कुल 131,000 यूनिट्स ईवी बेचने के लक्ष्य को लेकर चल रही हैं, जो 2022 में हुई कंपनी की सेल का दोगुना से ज्यादा है.
Electric Vehicles in America: हुंडई मोटर ग्रुप ने पिछले महीने संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री में 1 लाख यूनिट्स के आंकड़े को पार कर लिया है. इस इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली है. हुंडई मोटर ने जेनेसिस ब्रांड और सहयोगी किआ कॉर्प की जनवरी 2023 के अंत तक अमेरिकी बाजार में 104,326 ईवी की बिक्री की है. उद्योग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फोन पर इस बिक्री डेटा की जानकारी दी है.
इन मॉडल्स का रहा योगदान?
योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 2014 में किआ सोल ईवी के साथ दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण ऑटोमोबाइल बाजार में कदम रखने के बाद पिछले आठ सालों से इन तीनों ब्रांड्स ने अमेरिका में 100,000 यूनिट से अधिक ईवी की बिक्री की है. Hyundai IONIQ 5, Kia EV6 और Genesis GV60 की भारी डिमांड ने अमेरिका में इस ऑटो समूह की EV बिक्री को साल 2022 में तीन गुना बढ़ गई है. इसके पिछले वर्ष यह आंकड़ा 19,590 यूनिट्स का था. Hyundai IONIQ 5 और Kia EV6 कोरियाई ऑटोमोटिव ग्रुप के EV प्लेटफार्म पर बनाई गई हैं, जिसे E-GMP प्लेटफार्म से जाना जाता है.
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी के अधिकारी ने कहा कि ये तीनों ब्रांड 2023 में अमेरिका में कुल 131,000 यूनिट्स ईवी बेचने के लक्ष्य को लेकर चल रही हैं, जो 2022 में हुई कंपनी की सेल का दोगुना से ज्यादा है. समूह की इस साल अमेरिका में Hyundai IONIQ 6, Kia EV9 और Genesis GV70 ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है.
भविष्य की योजना पर काम कर रही है कंपनी
पिछले महीने, इस ग्रुप ने कहा था कि वह इस साल Evs के लिए अपनी गति को बढ़ाने का प्रयास करेगी, क्योंकि कंपनी का उद्देश्य भविष्य में खुद को EVs प्रदाता कंपनी के रूप में मजबूत तौर पर स्थापित करना है. कंपनी 2023 में सेल्फ ड्राइविंग, फ्यूचर मोबिलिटी और रोबोटिक्स में एक कदम और आगे बढ़ने जा रही है. लेकिन COVID-19 महामारी और मुद्रास्फीति में कमी अधिनियम (IRA) के कारण मंद चल रहे बाजार, इस वर्ष यू.एस. में समूह की अच्छी बिक्री के लिए काफी चिंता का विषय है. IRA टैक्स क्रेडिट से उत्तरी अमेरिका के बाहर निर्मित EVs को अलग करता है. नए कानून के कारण हुंडई और किआ को तगड़ा झटका लगने की उम्मीद है, क्योंकि वे अमेरिका में निर्यात के लिए अपने घरेलू संयंत्रों में अपने ईवी प्रॉडक्ट्स का उत्पादन करते हैं.