Mahindra Cars in India: भारत में हर महीने लाखों कारों की बिक्री होती है. इनमें से कुछ मॉडल्स लोगों को बहुत अधिक पसंद नहीं आते हैं, लेकिन कुछ मॉडल्स ऐसे होते हैं, जिन्हें कई सालों के बाद भी लोग खूब पसंद करते हैं और इनकी बिक्री लगातार होती रहती है. इन्हीं में से एक कार है महिंद्रा स्कॉर्पियो, जो देश में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है. बाजार में आने के कई साल बाद भी इसकी खूब बिक्री होती है. महिंद्रा इसे पुणे के चाकन प्लांट में बनाती है. इस एसयूवी की बिक्री अब तक 9 लाख यूनिट के आंकड़े को पार कर चुकी है.  


2002 से हो रही है बिक्री


महिंद्रा स्कार्पियो पहली बार साल 2002 में देश में लॉन्च हुई थी. जिसके बाद इसमें कई बार अपग्रेड मिल चुका है. पिछले साल कंपनी ने इसको दो मॉडल्स में पेश किया, एक स्कॉर्पियो क्लासिक और दूसरा स्कॉर्पियो एन. नई स्कॉर्पियो एन की बिक्री पुरानी स्कॉर्पियो से बहुत तेज है और लोग इस एसयूवी को बहुत अधिक पसंद कर रहे हैं. 


कंपनी का सबसे पॉपुलर मॉडल


इस समय महिंद्रा के लिए स्कॉर्पियो सबसे पॉपुलर मॉडल है, जिसके कारण इसकी बिक्री कंपनी के अन्य मॉडल जैसे बोलेरो, थार और XUV300 से भी अधिक होती है. यह महिंद्रा की सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड और सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. मई 2023 में इस एसयूवी की कुल 2,318 यूनिस की बिक्री हुई है. जो कि साल दर साल आंकड़ों के लिहाज से 184% अधिक है. 


कितनी है कीमत?


महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत की बात करें तो यह 13 लाख रुपये से 16.81 लाख रुपये के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है, यह S, S11 जैसे केवल दो वेरिएंट में मौजूद है. जबकि महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की एक्स शोरूम कीमत 13.05 लाख रुपये से 24.62 लाख रुपये के बीच है और इसके ढेर सारे वेरिएंट्स मौजूद हैं.


किससे होता है मुकाबला


इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा से होता है, जिसकी फिलहाल सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री होती है और इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- अधिक माइलेज के साथ आएगी न्यू जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर, मिल सकता है ADAS


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI