Honda Elevate vs Hyundai Creta vs Kia Seltos vs Maruti Grand Vitara: होंडा ने हाल ही में नई मिड-साइज़ एसयूवी एलिवेट की कीमतों की घोषणा कर दी है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि इसके टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 16 लाख रुपये तक जाती है. नई होंडा एलिवेट एसयूवी, बाजार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और एमजी एस्टोर से मुकाबला करेगी. एलिवेट केवल एक नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. जबकि अन्य सभी प्रतिद्वंद्वियों में टर्बो पेट्रोल, डीजल और मजबूत हाइब्रिड सहित कई इंजनों के विकल्प मिलते हैं. इसलिए आज हम आपको एलिवेट, क्रेटा, सेल्टोस और ग्रैंड विटारा के केवल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की कीमतों की तुलना करके बताने वाले हैं.
इंजन डिटेल्स
होंडा एलिवेट में एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसका इस्तेमाल सिटी सेडान में भी किया जाता है. यह इंजन 121 PS पॉवर और 145 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
सेल्टोस और क्रेटा में 1.5-लीटर इंजन मिलता है, जो 115 PS पॉवर और 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. गियरबॉक्स विकल्पों में एक 6-स्पीड मैनुअल और एक सीवीटी ट्रांसमिशन मिलता है.
जबकि ग्रैंड विटारा 1.5-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 103bhp पॉवर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम मिलता है. जिससे इसमें अधिक माइलेज मिलती है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.
प्राइस कंपेरिजन
- एलिवेट एसयूवी को 4 ट्रिम स्तरों - एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में पेश किया गया है. बेस एसवी ट्रिम को छोड़कर, सभी तीन ट्रिम्स में मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.
- होंडा एलिवेट के मैनुअल वर्जन की कीमत 11 लाख रुपये से 14.90 लाख रुपये के बीच है, जबकि सीवीटी वर्जन की कीमत वी सीवीटी के लिए 13.21 लाख रुपये और टॉप-स्पेक ऑटोमेटिक विकल्प के लिए 16 लाख रुपये है.
- हुंडई क्रेटा के मैनुअल वर्जन की कीमत 10.87 लाख रुपये से 15.17 लाख रुपये के बीच है, जबकि ऑटोमेटिक वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 16.33 लाख रुपये से 17.89 लाख रुपये के बीच है.
- वहीं, सेल्टोस बेस पेट्रोल मैनुअल की कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप-एंड पेट्रोल मैनुअल के लिए 15.20 लाख रुपये तक जाती है. वहीं इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 16.20 लाख रुपये है.
- मारुति ग्रैंड विटारा के माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन के मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 10.70 लाख रुपये से लेकर 17.07 लाख रुपये के बीच है, जबकि इसके ऑटोमेटिक वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 13.60 लाख रुपये से 17.07 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें :- केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वासियों को दिया 400 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा, जानिए क्या है इन बसों की खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI