ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए हमारे देश में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. इसे बनाने की प्रक्रिया को लेकर हमेशा लोगों में नाराजगी ही रहती है. लाइसेंस बनावाने के लिए अप्लाई करने से लेकर लर्निंग और फिर टेस्ट जैसे लंबे प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. लेकिन अब आपको इसके लिए आरटीओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी पूरी प्रक्रियो को ऑनलाइन करने जा रहा है. जिसके बाद लाइसेंस बनवाना काफी आसान होगा.


इन राज्यों में पहले से है सुविधा
मंत्रालय ने लाइसेंस के लिए ऑनलाइन प्रोसेस दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों में ऑनलाइन प्रोसेस शुरू कर दिया है और जल्द ही बाकी बचे राज्यों में ये सेवा शुरू होने जा रही है. लाइसेंस की प्रक्रिया ऑनलाइन होने से अब आपको आरटीओ के चक्कर काटने के साथ-साथ वहां लगने वाली लंबी लाइन से भी निजात मिलेगी.


ऐसे ऑनलाइन अप्लाई करें लाइसेंस


ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट https://Parivahan.Gov.In/ पर जाना होगा.


इसके बाद स्टेट की लिस्ट में से अपने राज्य सलेक्ट करना होगा.


अब लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.


यहां एक फॉर्म को भरके आईडी प्रूफ, बर्थ सर्टिफिकेट, एड्रेस प्रूफ, रीसेंट फोटो और डिजिटल सिग्नेचर अपलोड करने होंगे.


इतना करने के बाद अब आपको अपनी टेस्ट ड्राइव की तारीख का ऑप्शन सलेक्ट करना होगा.


याद रखें कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड के साथ वोटर आईडी कार्ड, बिजली का बिल, राशन कार्ड में से कोई भी एक जरूरी दस्तावेज साथ ले जाना होगा.


लाइसेंस के लिए अब फीस भी ऑनलाइन जमा करा सकेंगे. पहले ये फीस सभी जगह ऑनलाइन जमा नहीं होती थी. लेकिन अब आप ऑनलाइन फीस जमा करा सकेंगे.


ये भी पढ़ें


Aadhar Card का स्टेटस ऐसे करें चेक, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इसलिए हटाई टाटा नेक्सॉन ईवी से सब्सिडी, जानिए वजह

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI