Aprilia RS 457 Production: अप्रिलिया ने पिछले महीने भारत में RS 457 को 4.10 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था. पिछले साल अप्रैल में बीएस6 स्टेज 2 मानदंडों के लागू होने पर पहले से बाजार में मौजूद सभी बाइक बंद कर दिए जाने के बाद अप्रिलिया ने भारतीय मोटरसाइकिल सेगमेंट में फिर से एंट्री किया है. नई मीडिया रिपोर्टों से पुष्टि होती है कि अप्रिलिया ने मूल कंपनी पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाले महाराष्ट्र के बारामती स्थित फैसिलिटी में इस नई स्पोर्ट्स बाइक का निर्माण शुरू कर दिया है. इसकी डिलीवरी 1 मार्च 2024 से शुरू होने की उम्मीद है.


अप्रिलिया आरएस 457 स्पेसिफिकेशन


अप्रिलिया RS 457 को पावर देने के लिए एक 457cc, लिक्विड-कूल्ड ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 47 bhp की पॉवर और 48.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. इस मोटरसाइकिल में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और एक ऑप्शनल क्विकशिफ्टर भी लाभ मिलता है.


हार्डवेयर


फुली फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक के अंडरपिनिंग में एक ट्विन-स्पार एल्यूमीनियम फ्रेम है जो रिवर्स फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक पर सस्पेंशन से लैस है. ब्रेकिंग के लिए इसमें 4-पिस्टन कैलिपर के साथ जोड़े गई 320 मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है. इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, और इसका कर्ब वेट लगभग 175 किलोग्राम है.


फीचर्स


फीचर्स की बात करें तो आरएस 457 में पांच इंच टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंटेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑल-एलईडी लाइटिंग, बैकलिट स्विचगियर और तीन राइडिंग मोड मिलते हैं. सेफ्टी के लिए इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल भी मिलता है. स्टाइल के लिहाज से, यह फुली फेयर्ड बॉडी, ट्विन एलईडी हेडलैंप सेटअप, स्प्लिट सीट्स और फ्लोटिंग टेल सेक्शन के साथ आरएस 660 और आरएस वी 4 जैसी बड़ी अप्रिलिया स्पोर्ट्स बाइक से प्रेरित है.


यह भी पढ़ें :- पिछले महीने भारत में बढ़ी कारों की बिक्री, टाटा नेक्सन रही सबसे आगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI