Mahindra Thar: लोगों को खूब पसंद आ रही है महिंद्रा थार, उत्पादन का आंकड़ा 1 लाख यूनिट्स के पार
इस 4X4 SUV का मुकाबला जल्द ही बाजार में आने वाली मारुति सुजुकी की जिम्नी 5-डोर एसयूवी से होगा. हालांकि महिंद्रा भी अपनी थार का 5-डोर वर्जन लाने वाली है, जिसके इस साल के अंत तक लॉन्चिंग की संभावना है.
Mahindra Thar SUV: भारतीय बाजार में महिंद्रा थार सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी कारों में से एक है. इस खासतौर पर ऑफ-रोडिंग करने वाले लोग अधिक पसंद करते हैं. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके न्यू जेनरेशन मॉडल का उत्पादन 1 लाख यूनिट्स के आंकड़े को पार कर गया है. हाल ही में इस कार कार रियर व्हील ड्राइव वर्जन लॉन्च किया है. साथ ही कंपनी ने इस कार को नए एवरेस्ट व्हाइट कलर स्कीम में भी पेश किया है.
सिर्फ ढाई साल में पार किया आंकड़ा
महिंद्रा थार एसयूवी के नए जेनरेशन को बाजार में आए अभी केवल 2.5 वर्ष ही हुए हैं, और इस एसयूवी ने इतने कम समय में यह नया उत्पादन रिकॉर्ड हासिल किया है. नई महिंद्रा थार को इसकी दमदार स्टाइलिंग, शानदार रोड प्रेजेंस और बेहतरीन इंजन के लिए पसंद किया जाता है.
कैसा है इंजन
फिलहाल महिंद्रा थार में एक 2.0L, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 2.2L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो क्रमशः 152bhp की पावर और 300Nm का टार्क और 132bhp की पॉवर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं. इन दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. साथ ही इसमें एक नया 1.5L डीजल इंजन भी दिया गया है, जो 117bhp की पॉवर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि केवल इसके RWD मॉडल में मिलता है. इस कम क्षमता वाले डीजल इंजन में 2WD सिस्टम के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. नई महिंद्रा थार 2WD और 4WD मॉडल एक जैसी दिखते हैं. लेकिन 4WD में 4X4 की बैजिंग मिलती है. हाल ही में इस एसयूवी मॉडल लाइनअप में ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट पेंट स्कीम को शामिल किया गया है.
आएगा नया वेरिएंट
महिंद्रा की इस ऑफ-रोड एसयूवी का नया 4X4 वेरिएंट एक कम क्षमता वाले डीजल इंजन के साथ जल्द बाजार में आएगा. यह इस लाइनअप का नया बेस वेरिएंट होगा, जिसे AX (O) ट्रिम के नीचे प्लेस किया जाएगा.
मारुति सुजुकी 5 डोर जिम्नी से होगा मुकाबला
इस 4X4 एसयूवी का मुकाबला जल्द ही बाजार में आने वाली मारुति सुजुकी की जिम्नी 5-डोर एसयूवी से होगा. हालांकि महिंद्रा भी अपनी थार का 5-डोर वर्जन लाने वाली है, जिसके इस साल के अंत तक लॉन्चिंग की संभावना है.