Best Selling 7 Seater MPV: अक्सर बड़ी फैमिली वाले लोगों को बड़ी 6 या 7 सीटर कार की जरूरत पड़ती है. बाजार में इस सेगमेंट में  कई विकल्प मौजूद हैं, जिसमें मारुति अर्टिगा और इनोवा अधिक पॉपुलर हैं और इनकी बिक्री भी बहुत होती है. लेकिन इस सेगमेंट में एक कार और है, जिसकी पिछले 22 सालों से खूब बिक्री हो रही है, और अभी भी इसके लिए ग्राहकों में भरपूर की है. इस कार में आपको एक अलग ही ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है. इस एमपीवी की डिमांड शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बहुत अधिक है. हम बात कर रहे हैं महिंद्रा बोलेरो एमपीवी की, जो लगातार ग्राहकों को पसंद बनी हुई है. ऐसे में यदि आप 10-11 लाख रुपये के बजट में एक नई 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो इसपर जरूर विचार कर सकते हैं. 


बोलेरो ने बनाया नया रिकॉर्ड 


महिंद्रा बोलेरो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर एमपीवी कारों में से एक है. इसकी पिछले 22 सालों से लगातार बिक्री हो रही है. हर महीने औसतन इसकी 8000-10000 यूनिट्स की बिक्री होती है. पिछले एक साल में इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. लॉन्च के बाद से अब तक इस कार की 14 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है.


 


कितनी है कीमत


महिंद्रा बोलेरो B4, B6 और B6(O) जैसे तीन वेरिएंट्स में मौजूद है. इसमें 7-8 लोग आराम से बैठ सकते हैं. इस कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरू होकर  10.79 लाख रुपये तक जाती है. 


इंजन


महिंद्रा बोलेरो के इंजन की बात करें तो, इसमें एक 1.5-लीटर mHawk75 डीजल इंजन दिया जाता है, जो 75bhp की पॉवर और 210 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें केवल एक ही 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. 


मारुति अर्टिगा से होता है मुकाबला


इस एमपीवी का मुकाबला, मारुति सुजुकी अर्टिगा से होता है, जिसकी देश में खूब बिक्री होती है. इसमें एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है.


यह भी पढ़ें :- फ्यूचरिस्टिक केबिन और शानदार डिजाइन के साथ आएगी महिंद्रा बीई.05 इलेक्ट्रिक कार, सीईओ ने दी जानकारी 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI