Luxury Cars Sales Report 2023: भारत में लग्जरी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इस कारण इस समय इनकी बिक्री अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर है. संभावित खरीदारों की अधिक आय, बढ़ती कंज्यूमर प्रायरिटी और नए हाई-टेक वाहनों के लॉन्च के कारण इन प्रीमियम वाहनों की बिक्री लगातार बढ़ रही है. 2023 की पहली छमाही में, लगभग सभी लग्जरी कार निर्माताओं ने साल दर साल बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की है. यहां हम 2023 की पहली छमाही के लिए भारत में लग्जरी कारों की बिक्री के आंकड़ों की बात करने वाले हैं.


2023 की पहली छमाही में लग्जरी कारों की बिक्री


2023 की पहले 6 महीनों में भारत में मर्सिडीज-बेंज ने 8,528 यूनिट्स कारों की सेल की है, जो कि पिछले साल की पहली छमाही में 7,573 यूनिट्स थी. इस साल 12.61% की बढ़त दर्ज की गई है. जबकि इसी अवधि के दौरान बीएमडब्ल्यू ने 5.49% की बढ़ोतरी के साथ 5,476 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल 5,191 यूनिट्स थी. वहीं ऑडी ने 96.83% की भारी बढ़त के साथ 3,474 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि 2022 की पहली छमाही में 1,765 यूनिट्स थी. इसी दौरान वोल्वो की 1,089 यूनिट्स कारों की सेल हुई है, जो कि पिछले साल 818 यूनिट्स थी. 


मर्सिडीज बेंज


मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 2023 के पहले 6 महीनों में 12.61 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी के साथ 8,528 यूनिट कारों की बिक्री की है. कंपनी की टॉप-एंड कारों की मांग बहुत अधिक है, जिनकी कीमत 1 करोड़ रुपये या उससे अधिक है और इसमें 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कंपनी ने सबसे ज्यादा मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास सेडान और जीएलई एसयूवी की बिक्री की है.


बीएमडब्ल्यू इंडिया


बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने इस साल जनवरी से जून तक 5,867 यूनिट कारों की बिक्री की है. इसमें 5.5 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी हुई है. बीएमडब्ल्यू इंडिया के अनुसार, एसयूवी की बिक्री ने कंपनी की कुल बिक्री में 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है. भारत में कंपनी के एक्स1 की सबसे अधिक बिक्री होती है. 


ऑडी इंडिया


ऑडी इंडिया ने जनवरी से जून 2023 की अवधि में कुल 3,474 कारों की बिक्री की है, जिसमें सालाना आधार पर 97 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. कंपनी जल्द ही Q8 e-tron भी लॉन्च करने वाली है. वहीं वोल्वो कार इंडिया ने 2023 की पहली छमाही में 1,089 कारों की डिलीवरी करके 33 साल दर साल बढ़त दर्ज की. XC60 SUV भारत में कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है.


यह भी पढ़ें :- इन शानदार लग्जरी एसयूवी में चलते हैं ये मशहूर सेलिब्रिटीज, देखिए किसके पास है कौन सी कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI