Tata Motors Sales in December 2023: ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को बताया कि दिसंबर 2023 में उसकी कुल घरेलू बिक्री 4% बढ़कर 76,138 यूनिट हो गई है. कंपनी ने दिसंबर 2022 में 40,043 यूनिट की तुलना में दिसंबर 2023 में घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों सहित अपने कुल पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 9% की ग्रोथ के साथ कुल 43,470 यूनिट की बिक्री दर्ज की है.
कंपनी ने क्या कहा?
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि CY23 लगभग 5.53 लाख यूनिट्स के साथ अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज करने वाला लगातार तीसरा वर्ष था. जिसका कारण कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसकी कमांडिंग स्थिति और उद्योग स्तर पर हैचबैक सेगमेंट में गिरावट के बावजूद कंपनी के हैचबैक बिक्री में मजबूत ग्रोथ रही." आउटलुक पर, उन्होंने कहा, "2024 में लॉन्च के लिए निर्धारित एक नई नेमप्लेट सहित कई नए प्रोडक्ट्स के साथ, हमें आगे की तिमाहियों में इस विकास की प्रवृत्ति को जारी रखने की उम्मीद है."
इलेक्ट्रिक और कमर्शियल वाहनों की बिक्री भी बढ़ी
कंपनी ने दिसंबर 2022 में 3,868 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने अपनी कुल इलेक्ट्रिक पीवी बिक्री में 29% की बढ़ोतरी के साथ 5,006 यूनिट्स की सेल की है. कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसका कुल कमर्शियल व्हीकल डिस्पैच पिछले साल दिसंबर में 33,949 यूनिट की तुलना में 1% बढ़कर 34,180 यूनिट हो गया.
और सुधार मिलने की है उम्मीद
टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर सरकार के निरंतर प्रयास, अर्थव्यवस्था के आशाजनक विकास की राह और हमारी डिमांड और सप्लाई की स्थितियों के कारण कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री के अधिकांश सेगमेंट में मार्च तिमाही में मांग में सुधार देखने को मिलेगा होगा.
यह भी पढ़ें :- कावासाकी ने भारत में लॉन्च की नई निंजा ZX-6R, 11.09 लाख रुपये रखी है कीमत
नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, 25 हजार रुपये में कर सकते हैं बुकिंग
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI