TVS Motors: टीवीएस मोटर कंपनी ने नवंबर 2023 में 31% की बढ़त के साथ कुल 364,231 यूनिट्स गाड़ियों की मासिक बिक्री दर्ज की, जबकि नवंबर 2022 में यह बिक्री 277,123 यूनिट्स की थी. इसमें घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों शामिल हैं.
टीवीएस दोपहिया वाहनों की बिक्री
टीवीएस ने इस साल नवंबर में कुल 352,103 दोपहिया गाड़ियों की बिक्री की है, जिसके परिणामस्वरूप साल-दर-साल 34% की बढ़त दर्ज की गई है. पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान, टीवीएस ने घरेलू बिक्री और निर्यात सहित कुल मिलाकर 263,642 टू-व्हीलर्स की बिक्री की है. घरेलू बाजार में, टीवीएस ने देश भर में 287,017 दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जो कि साल-दर-साल 50% की महत्वपूर्ण ग्रोथ है, जबकि पिछले साल नवंबर में टीवीएस ने घरेलू बाजार में 191,730 यूनिट्स बेचा था.
नवंबर 2023 में कुल गाड़ियों की बिक्री में से दोपहिया मोटरसाइकिलों की हिस्सेदारी 172,836 यूनिट्स थी. इसमें साल दर साल 19% की बढ़त हुई और टीवीएस ने पिछले साल इसी महीने के दौरान 145,006 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी. वहीं, स्कूटर की बिक्री में कंपनी ने साल-दर-साल 62% की बढ़त दर्ज की, जिसमें नवंबर 2022 में बिक्री हुई 83,679 यूनिट्स के मुकाबले नवंबर 2023 में 135,749 यूनिट्स की बिक्री हुई.
टीवीएस ईवी की बिक्री
TVS फिलहाल देश में iQube के रूप में केवल एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है. कंपनी ने नवंबर 2023 में iQube की 16,782 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल नवंबर में 10,056 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, इस आधार पर सालाना 66.88% की ग्रोथ दर्ज की गई है. इससे पहले इसी साल अगस्त में टीवीएस ने दुबई में एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपये है. हालांकि, एक्स की डिलीवरी अभी शुरू नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें :- नवंबर में दर्ज हुई टाटा मोटर्स की सेल्स में गिरावट, महिंद्रा ने लगाई लंबी छलांग
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI