Upcoming Citroen SUV: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने पिछले साल भारत में C5 एयरक्रॉस के साथ एंट्री ली थी. जिसके कंपनी ने C3 हैचबैक की भी लॉन्चिंग की. कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक हैचबैक कार ई सी 3 को भी लॉन्च किया है. अब कंपनी अपनी C3 हैचबैक पर अधारित एक नई 7 सीटर एसयूवी भी लॉन्च करने वाली है. जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इस कार को C3 एयरक्रॉस कहा जा रहा है.
कैसा है डिजाइन?
C3 एयरक्रॉस 7 सीटर को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. स्पाई तस्वीरों से इसका बाहरी लुक C3 हैचबैक से काफी मिलता जुलता है. हालांकि इसकी लंबाई 4.2 से 4.3m होने की संभावना है. इसे बिहार के भोजपुर में स्पॉट किया गया है.
कैसा होगा इंटीरियर
C3 एयरक्रॉस में एक 7 सीटर लेआउट देखने को मिलेगा. साथ ही इसका इंटीरियर मौजूदा सी3 हैचबैक से काफी अलग होने की संभावना है. स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें C3 हैचबैक के इंटीरियर के मुकाबले काफी सारे बदलाव किए गए हैं. इसके डैशबोर्ड का डिज़ाइन बिलकुल नया है. हालांकि इसके स्टीयरिंग व्हील और अन्य स्विचगियर सी3 हैचबैक जैसे ही देखने को मिलेंगे.
C3 एयरक्रॉस में शामिल होगें ये फीचर्स
फिलहाल C3 हैचबैक में क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, डिमिंग IRVMs, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर वाइपर, डिफॉगर और टैकोमीटर जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं, लेकिन C3 एयरक्रॉस में इनके अलावा कुछ और भी नए फीचर्स दिए जा सकते हैं. जो इसे अधिक प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV बनाने में मदद करेगी.
कैसा होगा इंजन
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक 1.2L टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 110 बीएचपी और 190 एनएम का आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम होगा. इसे 6-स्पीड एमटी और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक होने की संभावना है. इसे इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.
ग्रैंड विटारा से होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा से हो सकता है, जिसमें 1.5L पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का विकल्प मिलता है. साथ ही इसका सीएनजी वर्जन भी बाजार में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई नई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट, होंगे कई बड़े बदलाव
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI