Mahindra XUV 700: नए वेरिएंट्स में आ सकती है महिंद्रा एक्सयूवी 700, इस त्योहारी सीजन में हो सकती है लॉन्च
महिंद्रा एक्सयूवी 700 का मुकाबला टाटा सफारी से होगा, जिसमें फिलहाल एक 2.0L टर्बो डीजल इंजन मिलता है. जल्द ही इसके फेसलिफ्ट वर्जन में एक 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प शामिल किया जाएगा.
![Mahindra XUV 700: नए वेरिएंट्स में आ सकती है महिंद्रा एक्सयूवी 700, इस त्योहारी सीजन में हो सकती है लॉन्च The six seater variants of Mahindra XUV 700 would be launch in this festive season Mahindra XUV 700: नए वेरिएंट्स में आ सकती है महिंद्रा एक्सयूवी 700, इस त्योहारी सीजन में हो सकती है लॉन्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/cd8cbf03ed7ae38270e9cde6ffc6537a1689424260446456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahindra XUV 700 New Variants: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एसयूवी सेगमेंट की कारों की भारी डिमांड है और इस सेगमेंट में कुछ चुनिंदा कारें बहुत अधिक लोकप्रिय हैं. इन्हीं में से एक है महिंद्रा XUV 700, जिसे कंपनी ने अगस्त 2021 में लॉन्च किया था और इसकी अब तक 1 लाख से अधिक यूनिट्स की यूनिट की बिक्री हो चुकी है. यह इस उपलब्धि तक सबसे तेजी से पहुंचने वाली महिंद्रा एसयूवी बन गई है. अब इसकी बिक्री को और बढ़ाने के लिए कंपनी, XUV700 मॉडल लाइनअप में पांच नए वेरिएंट को शामिल करने वाली है. जिसमें एक मिड-स्पेक वेरिएंट और तीन हाई ट्रिम वेरिएंट्स शामिल हैं. इन नए ऑटोमेटिक और AWD वेरिएंट्स को शामिल करने के लिए कंपनी कुछ पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को बंद करने पर विचार कर सकती है.
जल्द होगी लॉन्च
एक्सयूवी 700 के पांच नए वेरिएंट में से चार को इस साल के त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. इस खरीद एसयूवी लाइनअप में एक नए AX5 L वेरिएंट को शामिल किया जा सकता है, जिसे AX7 और AX7 L वेरिएंट के बीच प्लेस किया जाएगा. इसके अलावा, तीन अन्य वेरिएंट, AX9 और AX9 L के साथ एक और वेरिएंट को लाइनअप में AX7 वेरिएंट के ऊपर रखा जाएगा.
मिल सकता है 6-सीटर वेरिएंट
हाल ही में महिंद्रा XUV700 के 6-सीटर वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया, जिसे कंपनी टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस को टक्कर देने के लिए ला सकती है. इस एसयूवी के 6-सीटर वर्जन में सेकेंड रो के लिए कैप्टन सीट्स मिलेंगी, इसके अलावा इसके डिजाइन, फीचर्स और पावरट्रेन में कोई अन्य बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है. फिलहाल इस एसयूवी में 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इसका 6-सीटर वेरिएंट टॉप ट्रिम पर बेस्ड होगा, जिसमें डीजल इंजन के साथ AWD सिस्टम मिलता है.
मिल सकते हैं नए फीचर्स
नए वेरिएंट्स के अलावा महिंद्रा XUV 700 के फीचर्स में कुछ बदलाव भी कर सकती है. हालांकि अभी इसके बारे में कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें एक पावर्ड टेलगेट, रियर एलईडी स्ट्रिप, स्लाइडिंग सेकेंड रो, पावर्ड आईआरवीएम, वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीट्स और अपडेटेड कनेक्टेड ऐप्स का सपोर्ट मिल सकता है.
किससे होगा मुकाबला
महिंद्रा एक्सयूवी 700 का मुकाबला टाटा सफारी से होगा, जिसमें फिलहाल एक 2.0L टर्बो डीजल इंजन मिलता है. जल्द ही इसके फेसलिफ्ट वर्जन में एक 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प शामिल किया जाएगा. यह 6 और 7 सीटर के विकल्प में मौजूद है.
यह भी पढ़ें :- नए फ्रंट रेंडर के साथ आएगी नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट, नया इंजन भी हो सकता है शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)