Ligier Electric Car: टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट Ligier की छोटी इलेक्ट्रिक कार, एमजी कॉमेट से होगा मुकाबला
भारत वर्तमान में दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होने वाले देशों में से एक है. इस कारण यहां कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. यह इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार बहुत बड़ा है.
Ligier Mygi Electric Car: अगर आप मोटर वाहनों के शौकीन हैं, तो आपने फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी लिगियर के बारे में जरूर सुना होगा. इसे खासतौर पर साल 1970 और 1975 के बीच 24-घंटे की ले मैंस दौड़ और 1976 और 1996 के बीच फॉर्मूला 1 रेसिंग के साथ जुड़े होने के कारण जाना जाता है. हम इस कंपनी के बारे में बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि लिगियर भारत में अपनी सबसे सस्ती माइक्रो इलेक्ट्रिक कार मायगी को लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस कार की भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. यह एमजी कॉमेट की तरह 3 डोर वाली माइक्रो इलेक्ट्रिक कार है. अभी तक लोग एमजी कॉमेट के डिजाइन को लेकर इसकी तारीफ कर रहे हैं और लिगियर भी इस मौके का फायदा उठाना चाहती है.
लिगियर मायगी इलेक्ट्रिक कार
भारत वर्तमान में दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होने वाले देशों में से एक है. इस कारण यहां कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. यह इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार बहुत बड़ा है. ईवी में 2W, 3W और 4W सेगमेंट में भी शानदार बढ़ोतरी देखी जा रही है और इसकी बहुत डिमांड है. भारत में फिलहाल 28 इलेक्ट्रिक कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. जिसमें एमजी कॉमेट सबसे छोटी और सबसे किफायती कार है. इसकी एक्स शोरूम कीमतें 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये के बीच है. एमजी अपनी गुजरात स्थित प्लांट में कॉमेट को असेंबल करती है. जिससे इस वाहन पर केवल 15% सीमा शुल्क लगता है, जबकि सीबीयू मॉडल पर 60% सीमा शुल्क लगता है. जिस कारण यह कार यहां इतनी सस्ती है.
कैसे होगा एमजी कॉमेट से मुकाबला
लिगियर जब तक भारत में Mygi का निर्माण नहीं करेगी, तब तक इसके लिए कम कीमत के साथ एमजी कॉमेट को टक्कर दे पाना संभव नहीं है. लिगियर माइगी इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो यह फिलहाल में यात्री वाहन स्पेस में कंपनी का सबसे किफायती मॉडल है. इसकी कीमतें 13,995 से 21,695 यूरो के बीच है, यानि भारतीय रुपये में 12.57 लाख से 19.49 लाख रुपये. यह इलेक्ट्रिक कार यूरोप में चार अलग-अलग ट्रिम में उपलब्ध है, जिसमें G.OOD, I.DEAL, E.PIC और R.EBEL शामिल हैं. पहले दो ट्रिम्स में 63 किमी की रेंज मिलती है. बेस G.OOD वेरिएंट में डिस्क ब्रेक के साथ 13 इंच के स्टील व्हील, I.DEAL में 14 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं. जबकि ऊपरी दो ट्रिम में 123 किमी की रेंज के साथ 15 इंच के अलॉय व्हील्स, ऐप्पल कारप्ले के साथ 10" टचस्क्रीन सिस्टम, एक रिवर्स कैमरा और कुछ अन्य फीचर्स मिलते हैं. जबकि एमजी कॉमेट में ढेर सारे कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ 230 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलती है.