New Mid Size SUVs: जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे क्रेटा और सेल्टॉस के फेसलिफ्ट मॉडल, जानिए किन खूबियों से होंगी लैस
2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की भारत में पहले ही टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. इसमें किआ सेल्टोस के समान ADAS तकनीक और 360-डिग्री कैमरा के साथ कई अन्य नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा.
Kia Seltos Facelift and Hyundai Creta Facelift: मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में भारतीय बाजार में हुंडई और किआ की पकड़ बहुत मजबूत है. इन कंपनियों की कारों की 2023 की पहली छमाही में 53% हिस्सेदारी रही है. जबकि इसी सेगमेंट में 32% हिस्सेदारी के साथ मारुति और टोयोटा मौजूद हैं. किआ इंडिया ने पहले ही फेसलिफ़्टेड सेल्टोस को बाजार में पेश कर चुकी है और इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. जल्द ही इसकी कीमतों की घोषणा की जाएगी. जबकि हुंडई क्रेटा के सेकेंड जेनरेशन मॉडल की फिलहाल बिक्री होती है, जिसमें 2024 की शुरुआत में मिड-लाइफ अपडेट देखने को मिलेगा.
2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
नई सेल्टोस की बुकिंग शुरू होते ही पहले ही दिन 13,424 ऑर्डर मिल चुके हैं. जो कि सेगमेंट के लिए अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. इनमें से, मौजूदा सेल्टोस ग्राहकों को डिलीवरी में प्राथमिकता देने के लिए के-कोड के जरिए 1,937 बुकिंग की गई है. 2023 किआ सेल्टोस, तीन ट्रिम्स में उपलब्ध होगी, जिसमें टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन शामिल हैं. टेक लाइन में पांच वेरिएंट्स (HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+) मिलेंगे, जबकि GT लाइन और X-लाइन में एक-एक ट्रिम मिलेगा. जीटी और एक्स लाइन में एडीएएस तकनीक, एक 360-डिग्री कैमरा और 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे. नई सेल्टोस के सभी वेरिएंट छह एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स मिलेंगे. सेल्टोस फेसलिफ्ट में 1.5L पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल के साथ एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलेगा.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की भारत में पहले ही टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. इसमें किआ सेल्टोस के समान ADAS तकनीक और 360-डिग्री कैमरा के साथ कई अन्य नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा. इसके डिजाइन और स्टाइल में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें क्यूब-जैसी डिटेलिंग और एलईडी डीआरएल के साथ पैलिसेड-इंस्पायर्ड ग्रिल देखने को मिल सकता है. इसके फ्रंट में वरना जैसी एक फुल वाइड एलईडी लाइट बार और पीछे की तरफ एक अपडेटेड टेलगेट, एक एलईडी लाइट बार के जुड़े नए एलईडी टेललैंप और एक अपडेटेड बम्पर मिलेगा. 2024 हुंडई क्रेटा में तीन इंजन विकल्प मिल सकते हैं, जिसमें एक 115bhp पॉवर वाला 1.5L पेट्रोल, एक 160bhp पॉवर वाला 1.5L टर्बो पेट्रोल, और एक 115bhp पॉवर वाला 1.5L डीजल इंजन शामिल हैं.