Tata Curvv EV and Mahindra XUV.e9: 2024 की दूसरी तिमाही शुरू हो चुकी है और भारतीय बाजार में पहले से ही इस साल कई नई कारें लॉन्च हो चुकी हैं. जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, कई और अमेजिंग प्रोडक्ट्स आने वाले हैं, जिनमें खास तौर से टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा की कूप एसयूवी शामिल हैं, जिन्हें इस साल के अंत में भारत में पेश किया जाएगा. इसलिए आज हम यहां इन दोनों आने वाली कूप एसयूवी के बारे में बात करेंगे.


टाटा कर्व


टाटा कर्व इस साल देश में सबसे ज्यादा इंतजार वाले लॉन्च में से एक है. इसे ICE और EV दोनों वर्जन में पेश किया जाएगा. प्रोडक्शन रेडी टाटा कर्व को 2024 भारत मोबिलिटी शो में लोगों के सामने पेश किया गया था, जो इस साल की शुरुआत में नई दिल्ली में आयोजित हुआ था. इस कूप-एसयूवी को इसकी टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है, जिससे कई डिटेल्स सामने आई हैं. टाटा कर्व ईवी में पंच ईवी और नेक्सन ईवी जैसा ही बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है. एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 450 किमी से ज्यादा होगी. पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर टर्बो इंजन के साथ कई गियरबॉक्स ऑप्शन मिलने की उम्मीद है. टाटा कर्व घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर के साथ मुकाबला करेगी. हालांकि, इसमें सेगमेंट में सबसे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे.


Upcoming SUVs: खुश हो जाएं एसयूवी के दीवाने, टाटा-महिंद्रा लेकर आ रही हैं ये कार
 


महिंद्रा XUV.E9


महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 15 अगस्त, 2022 को कॉन्सेप्ट फॉर्म में अपनी कई अपकमिंग SUV का खुलासा किया था, जिनमें से एक XUV.e9 कूप एसयूवी भी है. इसे कवर के साथ कई बार देश सड़कों पर टेस्ट रन के दौरान देखा गया है. महिंद्रा XUV.e9 के कुछ प्रमुख डिजाइन एलिमेंट्स में डुअल-पॉड एलईडी हेडलैंप, ट्विन वर्टिकल-शेप्ड एलईडी डीआरएल, 5-स्पोक एयरो-डिजाइन एलॉय व्हील, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल शामिल होंगे. INGLO आर्किटेक्चर पर बेस्ड, इस ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी में 80 kWh का बैटरी पैक लगा हुआ है, जो एक बार चार्ज करने पर 450 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ट्रिपल टचस्क्रीन सिस्टम और टच-बेस्ड AC कंट्रोल जैसे कई प्रीमियम फीचर्स भी होंगे.



यह भी पढ़ें -


किआ लाएगी कैरेंस और क्लैविस का इलेक्ट्रिक वर्जन, अगले साल होगी लॉन्चिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI