Yamaha R3 Booking: यमाहा की नई आने वाली बाइक R3 के लिए अनऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि अभी इसकी लॉन्चिंग की तारीख की घोषणा नहीं हुई है. इसकी बुकिंग ग्राहक 5,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ कर सकते हैं. इसकी डिलीवरी जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में शुरू हो सकती है. कंपनी ने कुछ समय पहले एक डीलर सम्मेलन में अपनी R3, R7, R1M, MT-03, MT- 07 और MT-09 जैसी बाइक को प्रदर्शित किया था.
इंजन
नई Yamaha R3 को पॉवर देने के लिए एक 321cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 10,750rpm पर 42bhp की पॉवर और 9,000rpm पर 29.5Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेगा. इस बाइक की सीट की ऊंचाई 780mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm, और व्हीलबेस 1380 mm है, और इसका वजन 169 किलोग्राम है. इसमें एक 14-लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक मिलेगा.
ब्रेक और सस्पेंशन
नई यामाहा बाइक में फ्रंट एक्सल पर अपसाइड-डाउन फोर्क और रियर एक्सल पर मोनोशॉक सस्पेंशन से दिया जाएगा. इसमें आगे 110/70-R17 और पीछे 140/70-R7 टायर मिलेंगे. ब्रेकिंग के लिए इसमें 298mm का फ्रंट और 220mm का रियर डिस्क ब्रेक मिलेगा.
किससे होगा मुकाबला?
लॉन्च होने के बाद नई यामाहा आर3 का मुकाबला कावासाकी निंजा 300, निंजा 400 और केटीएम आरसी 390 से होगा. कावासकी निंजा 300 में एक 296सीसी का इंजन मिलता है.
अन्य मॉडल्स की भी जल्द होगी लॉन्चिंग
जापानी दोपहिया निर्माता यामाहा मोटर्स अगले कुछ महीनों में अपनी MT-03 स्पोर्ट्स नेकेड बाइक, MT-07 और MT-09 स्ट्रीट नेकेड बाइक को भी लॉन्च कर सकती है. यामाहा MT-07 में 73.4bhp/63Nm आउटपुट जेनरेट करने वाला एक 689cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जबकि MT-09 में 117bhp/93Nm आउटपुट जेनरेट करने वाला एक 890cc इनलाइन ट्रिपल-सिलेंडर इंजन मिलेगा. साथ ही कंपनी होंडा सीबीआर650आर और कावासाकी निन्जा 650 को टक्कर देने के लिए एक फुली फेयर्ड स्पोर्ट्सबाइक यामाहा आर7 को भी पेश करेगी. यामाहा, आर1एम सुपरबाइक की भी बहुत जल्द बिक्री शुरू करने वाली है. इसमें एक 998cc इनलाइन, 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 200bhp की पॉवर जेनरेट कर सकता है. यह बाइक भारत में सीबीयू रूट के जरिए आएगी और इनकी कीमत भी अधिक होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :- खरीदना चाहते हैं एक सस्ता स्कूटर, तो बाजार में मौजूद हैं ये बेहतरीन विकल्प, देखिए पूरी लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI