Toyota Vellfire: न्यू जेनरेशन टोयोटा वेलफायर की शुरू हुई बुकिंग, जल्द होगी लॉन्च
इस एमपीवी का मुकाबला मर्सिडीज वी क्लास से होता है, जिसमें एक 2.0 L डीजल और एक 2.2L डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. यह 8 वेरिएंट्स में मौजूद है.
New Generation Toyota Vellfire: कई भारतीय शहरों के चुनिंदा टोयोटा डीलरों ने न्यू जेनरेशन वेलफायर एमपीवी के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जिसने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में डेब्यू किया है. डीलरों ने हमें बताया कि मौजूदा वेलफायर का स्टॉक लगभग खत्म हो चुका है और जिन ग्राहकों ने पुराने मॉडल के लिए बुकिंग की थी, उन्हें नए वेलफायर में अपग्रेड करने के लिए सूचित किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, आउटलेट के आधार पर अनौपचारिक बुकिंग अमाउंट को 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये रखा गया है. इस एमपीवी की डिलीवरी सितंबर 2023 के अंत में शुरू होने की उम्मीद है.
नई टोयोटा वेलफ़ायर का लुक
नई वेलफायर टोयोटा के TNGA-K मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो अपने पुराने मॉडल की तुलना में हल्की है. इसकी स्टाइलिंग वैसी ही है, लेकिन नया मॉडल पहले के मुकाबले थोड़ा अधिक लंबा है. अपने कैब-फ़ॉरवर्ड डिज़ाइन के कारण, वेलफ़ायर में तीन मीटर लंबा व्हीलबेस है जिसमें छह लोग आराम से बैठ सकते हैं. इसमें एक बड़ा 6-स्लैट ग्रिल है, जो एमपीवी के आगे के अधिकांश हिस्से को कवर करती है. इसमें अधिक क्रोम डिटेल के साथ कई राउंड एजेस और एक रीडिजाइंड ग्लासहाउस दिया गया है.
इंटीरियर और कंफर्ट
नई वेलफ़ायर में पुराने मॉडल की तुलना में कम बटन वाला एक सिंपल डैशबोर्ड मिलता है क्योंकि अधिकांश फीचर्स को अब सेंट्रल में स्थित बड़ी टचस्क्रीन से कंट्रोल किया जा सकता है. टोयोटा के अनुसार नई वेलफायर पहले से कहीं ज्यादा शानदार है. इसमें एक नया और अधिक आरामदायक सीट डिज़ाइन, यात्रियों के लिए विभिन्न फंक्शंस को कंट्रोल करने के लिए एक बड़ा ओवरहेड कंसोल, कई एसी वेंट और नए डिज़ाइन किए गए पुल-डाउन सन शेड्स मिलते हैं.
भारत में वेलफ़ायर का एक्ज़ीक्यूटिव लाउंज पैकेज पेश किया जाना जारी रहेगा. इसमें सेकेंड रो के लिए दो अलग-अलग हीटिंग और वेंटिलेशन कैप्टन सीट्स के साथ फोल्डेबल टेबल भी है. इसमें एक नया अलग हो सकने वाली कंट्रोल सेंटर भी है जहां पैसेंजर्स मीडिया और सेटिंग्स और सनशेड को एडजस्ट कर सकते हैं.
पावरट्रेन
नया वेलफायर दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा, जिसमें एक टर्बोचार्ज्ड 2.4-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन,जो 275hp पॉवर और 430Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और दूसरा 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड है, जो 250hp की पॉवर जेनरेट करता है. इन्हें क्रमशः CVT गियरबॉक्स और ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा. भारत में 2.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड वर्जन उपलब्ध होगा.
कब होगी लॉन्च
कुछ डीलरों ने हमें बताया कि उन्हें नई एमपीवी के लिए पहले ही कुछ सूचना मिल चुकी है, लेकिन कंपनी ने अभी इसके लॉन्च के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले हफ्तों में इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.
किससे होगा मुकाबला
इस एमपीवी का मुकाबला मर्सिडीज वी क्लास से होता है, जिसमें एक 2.0 L डीजल और एक 2.2L डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. यह 8 वेरिएंट्स में मौजूद है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 71.05 लाख रुपये से 1.46 करोड़ रुपये के बीच है.