Toyota New SUV: टोयोटा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई एसयूवी के साथ अपने अर्बन क्रूजर लाइन-अप का विस्तार करने वाली है. इसका नाम टोयोटा अर्बन क्रूजर आइकन होगा. यह सबसे पहले इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, उसके बाद अन्य बाजारों में इसे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी फिलहाल भारत और दक्षिण अफ्रीका में अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी की बिक्री करती है. जो कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का रिबैज्ड वर्जन है. 


कैसी है यह नई टोयोटा एसयूवी


नई अर्बन क्रूज़र आइकॉन भारत में बंद हो चुकी अर्बन क्रूजर और मौजूदा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से बिल्कुल अलग होगी. इसे D03B कोडनेम दिया गया है. यह कार Daihatsu DNGA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. जिसपर टोयोटा आवंजा और रेज एसयूवी भी बनाई जाती है. अभी इसका नाम टोयोटा अर्बन क्रूजर आइकन बताया जा रहा है, लेकिन इंडोनेशिया में लॉन्च होने पर इसका नाम "यारिस क्रॉस" रखा जा सकता है. हालांकि टोयोटा के पास पहले से ही कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में "यारिस क्रॉस" नाम से एक एसयूवी है, जो कि टीएनजीए-बी आर्किटेक्चर पर आधारित है. यह उससे पूरी तरह अलग और अधिक लंबी है.  


डाइमेंशन


टोयोटा की यह नई एसयूवी कंपनी के पोर्टफोलियो में रेज के ऊपर आएगी. इसकी लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी. इस 5 सीटर यह एसयूवी का व्हीलबेस, अवंज़ा के समान होगा, जो कि 2,655 mm का है. यानि इसमें इसके प्रतिद्वंद्वी हुंडई क्रेटा की तुलना में अधिक केबिन स्पेस मिलेगा. क्रेटा का व्हीलबेस 2,610 mm है.


कैसा होगा पावरट्रेन?


नई टोयोटा SUV में DNGA प्लेटफॉर्म पर आधारित रेज वाले पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा. यह हाइब्रिड तकनीक के साथ और बिना, टोयोटा का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. हालांकि इसके भारत में लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है. इस कार का ग्लोबल मार्केट में हुंडई क्रेटा से मुकाबला होगा. फिलहाल टोयोटा की मौजूदा नई कारों के लिए भारत में बहुत लंबी वेटिंग है.


यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई नई टाटा नेक्सन, कर्व एसयूवी से प्रेरित है डिजाइन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI