Mahindra XUV 700 Waiting Period: XUV700, महिंद्रा की भारत लाइन-अप में सबसे पॉपुलर मॉडल्स में से एक है. यह एसयूवी डीजल और पेट्रोल पावरट्रेन के साथ 5, 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के ऑप्शन में उपलब्ध है. हालांकि, यह अपनी लोकप्रियता के कारण, अक्सर लंबे वेटिंग पीरियड में रहती है. इसके AX7L वेरिएंट की वेटिंग पीरियड जून 2023 में 9 महीने थी, जो अक्टूबर तक घटकर 6 महीने हो गई. ऑटो कार इंडिया के मुताबिक अब कुछ वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड अब एक महीने तक कम हो गया है. आइए जानते हैं इसके किस वेरिएंट पर कितना वेटिंग पीरियड मिल रहा है. 


कितना है महिंद्रा XUV700 का वेटिंग पीरियड


केवल एंट्री लेवल एमएक्स और एएक्स3 वेरिएंट ही 1 महीने की वेटिंग पीरियड के साथ उपलब्ध हैं, जबकि AX5 और AX7 पर डेढ़ महीने का वेटिंग पीरियड है, वहीं टॉप-स्पेक AX7 L पर 2 महीने का वेटिंग पीरियड है. हालांकि, ईएसपी से लैस वेरिएंट के वेटिंग पीरियड के बारे में कोई डिटेल उपलब्ध नहीं है. 


महिंद्रा XUV700 का उत्पादन और अपडेट


हाल ही में पता चला है कि महिंद्रा, एंट्री-लेवल एमएक्स-वेरिएंट के ऑटोमेटिक वेरिएंट पर काम कर रही है, जो क्रेटा और सेल्टोस जैसी मिड साइज एसयूवी को टक्कर देगी. कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि उत्पादन में बढ़ोतरी के कारण, 1 फरवरी, 2024 तक, कुल डिलीवरी बैकलॉग नवंबर 2023 में 2.86 लाख यूनिट के मुकाबले घटकर 2.26 लाख यूनिट हो गया. 


कीमत और मुकाबला


महिंद्रा XUV700 की एक्स शोरूम कीमतें 14.06 लाख रुपये से 26.99 लाख रुपये के बीच हैं. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा हैरियर, सफारी, हुंडई अल्कज़ार, एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस से होता है.


यह भी पढ़ें -


Mahindra Thar: खरीदना चाहते हैं नई महिंद्रा थार, तो आपको करना पड़ेगा इतना लंबा इंतजार, जानिए वेटिंग पीरियड


Global NCAP: नए ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में इन कारों को मिली है टॉप सेफ्टी रेटिंग, आप कौन सी खरीदेंगे?


CNG Cars: 10 लाख रुपये से कम कीमत मौजूद हैं ये शानदार सीएनजी कारें, माइलेज भी है जबरदस्त


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI