Hyundai Grand i10: खरीदने जा रहे हुंडई की ग्रैंड आई 10 NIOS, तो पहले जान लीजिए कितना है वेटिंग पीरियड
सेफ्टी फीचर्स में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट शामिल हैं.
![Hyundai Grand i10: खरीदने जा रहे हुंडई की ग्रैंड आई 10 NIOS, तो पहले जान लीजिए कितना है वेटिंग पीरियड The waiting period details about Hyundai Grand i10 Nios Hyundai Grand i10: खरीदने जा रहे हुंडई की ग्रैंड आई 10 NIOS, तो पहले जान लीजिए कितना है वेटिंग पीरियड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/25/073fb00a862923285c4015b7b86be7881711344456828456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyundai Grand i10 NIOS Waiting Period: हमने हाल ही में हुंडई की क्रेटा, वेन्यू और आई20 जैसी कई कारों के लिए वेटिंग पीरियड की डिटेल की जानकारी आपको दी है. आज हम इस खबर में आपको हुंडई की भारत में सबसे सस्ती पेशकश ग्रैंड i10 निओस पर चल रहे मौजूदा वेटिंग पीरियड की जानकारी आपको देने वाले हैं.
कितना है वेटिंग पीरियड
मार्च 2024 में, हुंडई ग्रैंड i10 निओस के लिए आठ सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है, जो कि इसके बेस एरा वेरिएंट के लिए है. जबकि CNG वर्जन सहित हैचबैक के किसी भी अन्य वेरिएंट को बुक करने वाले ग्राहकों को डिलीवरी पाने के लिए 6 सप्ताह तक की अवधि तक इंतजार करना पड़ेगा. यह टाइमलाइन पूरे देश में लागू होती है, लेकिन एरिया, कलर और अन्य कई कारकों के आधार पर इसमें असमानता हो सकती है.
इंजन
हुंडई ग्रैंड i10 निओस चार ट्रिम्स, यानि एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्टा जैसे आठ रंगों में उपलब्ध है. इसमें एकमात्र 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट के विकल्प के साथ मौजूद है. यह मॉडल लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट ऑफर के साथ भी उपलब्ध है, जिसके लिए आप हुंडई के अधिकृत डीलरशीप से संपर्क कर सकते हैं.
फीचर्स
इसमें प्रमुख फीचर्स के तौर पर एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप शामिल हैं. सेफ्टी फीचर्स में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट शामिल हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये से 8.56 लाख रुपये के बीच है. इसका मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट से होता है.
यह भी पढ़ें -
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई अपडेटेड बजाज पल्सर N250, जानिए क्या होंगे बदलाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)