Tata Nexon EV Facelift: टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट की बुकिंग कराने से पहले जान लें वेटिंग पीरियड, इतना करना पड़ेगा इंतजार
Nexon.ev के दोनों वेरिएंट्स को तीन बड़े ट्रिम्स में पेश किया गया है, जिसमें क्रिएटिव, फियरलेस और एम्पावर्ड शामिल है. इन ट्रिम्स को '+' ऑप्शनल पैकेज में भी पेश किया गया है.
![Tata Nexon EV Facelift: टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट की बुकिंग कराने से पहले जान लें वेटिंग पीरियड, इतना करना पड़ेगा इंतजार The waiting period details about new Tata Nexon EV Facelift Tata Nexon EV Facelift: टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट की बुकिंग कराने से पहले जान लें वेटिंग पीरियड, इतना करना पड़ेगा इंतजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/70d2b4913d1567d88064d0721ff778001695533520124456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nexon.ev Waiting Period: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने नेक्सन आईसीई और ईवी लाइन-अप को इंटीरियर और एक्सटीरियर के बड़े बदलावों के साथ पेश किया है. कंपनी ने दोनों एसयूवी के लिए मौजूदा बुकिंग को उनके फेसलिफ्टेड मॉडल के लिए आगे बढ़ा दिया है और अब Nexon.ev के लिए वेटिंग पीरियड की डिटेल्स सामने आ गई है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 14.74 लाख रुपये से शुरू होती है और इसमें 465 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की रेंज मिलती है.
दो वेरिएंट्स में है उपलब्ध
पिछले नेक्सन ईवी प्राइम को अब Nexon.ev MR (मीडियम रेंज) कहा जाता है, जबकि नेक्सन ईवी मैक्स को अब Nexon.ev LR (लॉन्ग रेंज) कहा जाता है. Nexon.ev के दोनों वेरिएंट्स को तीन बड़े ट्रिम्स में पेश किया गया है, जिसमें क्रिएटिव, फियरलेस और एम्पावर्ड शामिल है. इन ट्रिम्स को '+' ऑप्शनल पैकेज में भी पेश किया गया है.
कितना है वेटिंग पीरियड
कुछ डीलर्स के अनुसार नए मॉडल की कीमत की घोषणा के बाद Nexon.ev के हर वेरिएंट के वेटिंग पीरियड का समय 3-4 सप्ताह से बढ़कर लगभग दोगुना होकर 6-8 सप्ताह हो गया है. अधिकांश शहरों में एंट्री-लेवल क्रिएटिव + एमआर और फियरलेस ट्रिम्स का वेटिंग पीरियड लगभग 10 सप्ताह है, क्योंकि टाटा मोटर्स टॉप-स्पेक वेरिएंट के उत्पादन को प्राथमिकता दे रही है. फियरलेस+, फियरलेस+ एस, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ सहित अन्य वेरिएंट के लिए अधिकतम वेटिंग पीरियड लगभग आठ सप्ताह है. डीलरों के अनुसार, Nexon.ev पर प्रिस्टिन व्हाइट और एम्पावर्ड ऑक्साइड सबसे ज्यादा बिकने वाले रंग हैं. इसके क्रिएटिव प्लस वेरिएंट्स के सबसे अधिक 10 से 12 सप्ताह का वेटिंग पीरियड दिया जा सकता है. नई Nexon.ev का बाजार में मुख्य तौर पर महिंद्रा एक्सयूवी 400, हुंडई कोना EV और एमजी जेडएस EV एसयूवी से होता है.
यह भी पढ़ें :- हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के डिजाइन और फीचर्स की डिटेल्स आई सामने, जनवरी से शुरू होगा उत्पादन
दिसंबर में आयोजित होगा दुबई इलेक्ट्रिक स्कूटर कप, दुनिया के सबसे तेज ई-स्कूटर रेस में होंगे शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)