Mahindra Scorpio: महिंद्रा स्कार्पियो एन और क्लासिक के वेटिंग पीरियड में आई कमी, जानिए अब कितना करना पड़ेगा इंतजार
स्कॉर्पियो क्लासिक में एकमात्र 132hp, 300Nm, 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस एसयूवी में ऑटोमेटिक ऑप्शन या 4WD ऑप्शन नहीं मिलता है.
![Mahindra Scorpio: महिंद्रा स्कार्पियो एन और क्लासिक के वेटिंग पीरियड में आई कमी, जानिए अब कितना करना पड़ेगा इंतजार The waiting period for Mahindra Scorpio N and Scorpio Classic are reduced to a month Mahindra Scorpio: महिंद्रा स्कार्पियो एन और क्लासिक के वेटिंग पीरियड में आई कमी, जानिए अब कितना करना पड़ेगा इंतजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/7d0292efc946061849de8ea7de5648e71713531642307456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahindra Scorpio Waiting Period: महिंद्रा पिछले कुछ समय से प्रोडक्शन बढ़ाने और डिलीवरी के लिए वेटिंग पीरियड को कम करने पर काम कर रही है और ये प्रयास रंग भी ला रहे हैं. जनवरी 2024 के अंत में, भारतीय एसयूवी निर्माता कंपनी ने अपने ऑर्डर बैकलॉग और डिलीवरी के समय को काफी कम कर दिया है, और अब, सिर्फ दो महीने बाद, इसकी कुछ एसयूवी के लिए वेटिंग पीरियड और कम हो गया है. इनमें स्कॉर्पियो और स्कॉर्पियो एन जैसी एसयूवी शामिल हैं.
अप्रैल 2024 में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन वेटिंग पीरियड पीरियड
अप्रैल महीने में स्कॉर्पियो एन के लिए अधिकतम वेटिंग पीरियड 4-5 महीने है जो एंट्री-लेवल Z2 डीजल वेरिएंट के लिए है. Z2 पेट्रोल ट्रिम का वेटिंग पीरियड पहले के मुकाबले लगभग 1 महीने कम हो गया है. जबकि मिड-स्पेक और टॉप-स्पेक पेट्रोल वेरिएंट और टॉप-स्पेक डीजल ट्रिम के लिए ग्राहकों को लगभग 2-3 महीने इंतजार करना होगा, जबकि मिड-स्पेक डीजल वेरिएंट्स लगभग 3-4 महीने के वेटिंग पीरियड के साथ उपलब्ध हैं.
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन इंजन
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन दो इंजन ऑप्शंस के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें एक 203hp, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 175hp, 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन शामिल हैं. दोनों में 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है, हालांकि केवल डीजल इंजन में ही 4WD का ऑप्शन मिलता है. स्कॉर्पियो एन की एक्स शोरूम कीमत 13.60 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये के बीच है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का वेटिंग पीरियड
एंट्री-लेवल स्कॉर्पियो क्लासिक एस वेरिएंट की डिलीवरी के लिए वेटिंग पीरियड लगभग एक महीने घटकर 2-3 महीने रह गया है. दूसरी ओर, टॉप-स्पेक स्कॉर्पियो क्लासिक एस11 के लिए वेटिंग पीरियड 4-5 महीने पर बना हुआ है.
स्कॉर्पियो क्लासिक इंजन
स्कॉर्पियो क्लासिक में एकमात्र 132hp, 300Nm, 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस एसयूवी में ऑटोमेटिक ऑप्शन या 4WD ऑप्शन नहीं मिलता है. फिलहाल स्कॉर्पियो क्लासिक की एक्स शोरूम कीमतें 13.59 लाख रुपये से 17.35 लाख रुपये के बीच हैं.
यह भी पढ़ें -
जल्द लॉन्च होने वाली है हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट, भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है मौजूदा मॉडल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)