Maruti Suzuki Grand Vitara: खरीदना चाहते हैं नई मारुति ग्रैंड विटारा, तो 10 महीने तक करना पड़ सकता है इंतजार
Maruti Grand Vitara अपने सेगमेंट में टाटा हैरियर, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक जैसी कारों से मुक़ाबला करती है.
Maruti Grand Vitara Waiting Period: दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी मारुति सुजुकी ने मारुति ग्रैंड विटारा को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था, भारत में इस कार की भारी डिमांड देखने को मिल रही है. बीते फरवरी और मार्च 2023 महीने में, कंपनी ने क्रमशः इस मिड साइज SUV की कुल 9,183 यूनिट्स और 10,045 यूनिट्स की बिक्री की है. लगातार बढ़ती मांग के साथ, ग्रैंड विटारा पर 10 महीने तक का इंतजार करना होगा.
नई दिल्ली में मारुति ग्रैंड विटारा पर 7.5-8.5 महीने, गुरुग्राम 3 से 4 महीने, चेन्नई में 2 महीने और पुणे में 3-4.5 महीने तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है. वहीं बेंगलुरू की बात करें तो ग्राहकों को तत्काल डिलीवरी मिलने की जानकारी है. कंपनी ने स्टार्टिंग में मारुति ग्रैंड विटारा को 10.45 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये के प्राइस रेंज में पेश किया था. वहीं इसकी कीमतें बढ़ा दी गई हैं जिसके बाद अब 10.70 लाख रुपये से लेकर 19.95 लाख रुपये में उपलब्ध है, ये सभी कीमते एक्स-शोरूम हैं.
कैसा है पावरट्रेन
ग्रैंड विटारा एसयूवी 11 वेरिएंट और 6 ट्रिम्स - सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा, अल्फा, ज़ेटा+ और अल्फा+ में उपलब्ध है. इसमें एक स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक के साथ एक नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. जिसे ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. साथ ही इसमें एक 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT के विकल्प में उपलब्ध है. इस कार के मैनुअल वेरिएंट में ऑप्शनल AWD भी मिलता है. कंपनी इस कार के स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट से 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर की ARAI प्रमाणित माइलेज मिलने का दावा करती है.
किससे होता है मुकाबला?
सेगमेंट में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के मुकाबले की बात करें तो यह कार बाजार में टाटा हैरियर, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक को टक्कर देती है.