Grand Vitara Waiting Period: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 में अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी को भारत में लॉन्च किया था. लेकिन कंपनी ने इस कार की बुकिंग जुलाई 2022 में ही शुरू कर दिया था और इस गाड़ी के लिए कम्पनी को 1.20 लाख से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है. इस साल जनवरी तक कंपनी इस कार की 32 हजार से ज्यादा यूनिट्स को ग्राहकों तक पहुंचा चुकी है. लेकिन फिर भी अभी इस कार को बुक करने वाले ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
कितनी हुई है डिलीवरी?
मारुति सुजुकी ने 2022 के सितंबर में 4,769 यूनिट्स, अक्टूबर में 8,052 यूनिट्स, नवंबर में 4,433 यूनिट्स, दिसंबर में 6,171 यूनिट्स के जनवरी 2023 में 8,662 यूनिट्स की डिलिवरी की है. यानि इस तरह कुल 32,087 यूनिट्स की डिलिवरी हो चुकी है.
कितनी चल रही है वेटिंग?
मारुति सुजुकी के ऑफिशल जानकारी के अनुसार 22 फरवरी, 2023 तक इस कार के लिए कंपनी 1,22,437 बुकिंग मिल चुकी है, जबकि कंपनी इसकी 32,087 यूनिट को डिलीवर कर चुकी है, यानि अभी कंपनी के पास 90,350 यूनिट के लिए आर्डर पेंडिंग है. फिलहाल अलग अलग वैरिएंट, डीलरशिप और लोकेशन के आधार पर इस कार के लिए दो महीने से लेकर नौ महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है.
कैसा है पावरट्रेन
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में एक स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक के साथ एक नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. जिसे ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. साथ ही इसमें एक 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT के विकल्प में उपलब्ध है. इस कार के मैनुअल वेरिएंट में ऑप्शनल AWD भी मिलता है. कंपनी इस कार के स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट से 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर की ARAI प्रमाणित माइलेज मिलने का दावा करती है.
कितनी है कीमत?
नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा देश में 10.45 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. जबकि इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 19.65 लाख रुपये है.
किससे होता है मुकाबला?
सेगमेंट में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के मुकाबले की बात करें तो यह कार बाजार में टाटा हैरियर, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक को टक्कर देती है.
यह भी पढ़ें :- फिर से स्पॉट हुई होंडा की आने वाली नई एसयूवी, क्रेटा, ब्रेजा की बढ़ेंगी मुश्किलें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI