एक्सप्लोरर
Car Buying Tips: कनेक्टेड या नॉर्मल कार को चुनने में हो रही है कन्फ्यूजन? जान लें कौन सा ऑप्शन है बेस्ट
Connected Cars & Normal Cars: पिछले कुछ सालों में कनेक्टेड कारों की डिमांड काफी बढ़ी. हालांकि नॉर्मल कारें भी डिमांड में बनी हुई हैं.
![Car Buying Tips: कनेक्टेड या नॉर्मल कार को चुनने में हो रही है कन्फ्यूजन? जान लें कौन सा ऑप्शन है बेस्ट There is confusion in choosing a connected car or a normal car know which option is the best Car Buying Tips: कनेक्टेड या नॉर्मल कार को चुनने में हो रही है कन्फ्यूजन? जान लें कौन सा ऑप्शन है बेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/19/f515a80d02486c11c7165a4dc647b0b1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कार
Connected Cars or Normal Cars: भारत में कनेक्टेड कारों का क्रेज बढ़ रहा है. यह इस बात से भी पता चलता है कि पिछले दो सालों में कई कनेक्टेड कारों को लॉन्च किया गया है. इंटरनेट के जरिए कनेक्टेड कारों को आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. ये आम कारों से काफी अलग होती हैं और इनमें फीचर्स भी ज्यादा ऑफर किए जाते हैं. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि उनके लिए कनेक्टेड कार सही रहेगी या फिर नॉर्मल. हम इसी सवाल का जवाब आपको दे रहे हैं.
कनेक्टेड कार की खासियतें
- कनेक्टेड कारें इंटरनेट की मदद से स्मार्टफोन से कनेक्ट की जा सकती हैं.
- कनेक्टेड कार के कई फीचर्स को कार के बाहर से भी एक्सेस किया जा सकता है.
- कनेक्टेड कार्स में फीचर्स को वॉइस कमांड से भी एक्सेस किया जा सकता है.
नॉर्मल कार
- नॉर्मल कार में आपको कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं मिलेगी.
- नॉर्मल कार के ज्यादातर फीचर्स को मैनुअली ही एक्सेस करना पड़ता है.
- कनेक्टेड कारों की तुलना में नॉर्मल कारों के मुकाबले कम फीचर्स होते हैं.
- हालांकि नॉर्मल कारों में ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक सभी फीचर्स होते हैं.
- नॉर्मल कारों की डिमांड भी बाजार में बनी हुई है.
कौन सी कार चुनें?
- दोनों कारों की अपनी-अपनी विशेषताएं हैं.
- लॉन्ग ड्राइव पर जाने में या एक शहर से दूसरे शहर में जाने के लिए कनेक्टेड कारें काफी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती हैं.
- लंबे सफर में काफी थकान हो जाती है. कनेक्टेड कार के फीचर्स को आवाज से कंट्रोल किया जा सकता है. कुछ फीचर्स को भी एक्सेस कर सकते हैं.
- अगर आप कार का इस्तेमाल ज्यादातर घर से ऑफिस जाने या ऑफिस से घर आने के लिए करते हैं या फिर व्यावसायिक तौर पर करते हैं तो कार कनेक्टेड हो या फिर नॉर्मल कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. आप अपने बजट के हिसाब से इनमें से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Hyundai Casper इस देश में हुई लॉन्च, माइक्रो SUV में मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)