कई बार बड़ी फैमिली होने की वजह से सभी लोग एक साथ पिकनिक या कहीं घूमने नहीं जा पाते. ऐसे में अगर आपकी बड़ी फैमिली है और आप उसके हिसाब से एक बड़ी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो यह खबर आपके लिए खास है. आज हम आपको ऐसी 3 सबसे बेहतरीन कारों के बारे में पूरी डिटेल देंगे, जो कम बजट में आपको शानदार फीचर्स और स्पेस देंगी. कीमत के मामले में भी ये कार आपको 10 लाख के बजट में पड़ जाएगी. इसमें Renault Triber, Maruti Suzuki Ertiga और Maruti Suzuki XL6 जैसी मल्टी परपज व्हीकल कार शामिल हैं. हम आपको इन तीनों कारों के फीचर्स और इंजन से जुड़ी पूरी जानकारी दे रहे हैं. इसके बाद आप खुद तय कर सकते हैं कि आपके लिए इनमें से कौन की कार सबसे अच्छी रहेगी.
Maruti Suzuki Ertiga- मारुति सुजुकी की अर्टिगा न्यू जेनरेशन में आपको 1462सीसी, K15B SMART HYBRID और 1498सीसी, DDis 225 का इंजन मिलेगा. इस कार की परफॉर्मेंस की बात करें तो 1462सीसी, K15B SMART HYBRID इंजन 104 PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं 1498CC, DDis 225 इंजन 95 PS की पावर और 225Nm का टॉर्क देता है. आर्टिगा के दोनों इंजन 5 मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. कार के डायमेंशन में लंबाई 4395 मिमी, चौड़ाई 1735 मिमी और ऊंचाई 1690 मिमी है. कार का व्हीलबेस 2740 मिमी है. Maruti Suzuki Ertiga की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7.59 लाख रुपये है.
Renault Triber- बिग फैमिली के लिए रिनॉल्ट की ये कार भी शानदार है. कार के इंजन की बात करें तो इसमें पावरफुर 999 CC, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 6250 RPM पर 72 PS की पावर और 3500 RPM पर 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार का इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. डायमेंशन की बात करें तो कार की लंबाई 3990 मिमी, चौड़ाई 1739 मिमी और ऊंचाई 1643 मिमी और व्हीलबेस 2636 मिमी है. कार का ग्राउंड क्लियरेंस 182 मिलीमीटर है. Renault Triber की एक्स-शोरूम कीमत 5.12 लाख रुपये है.
Maruti Suzuki XL6- 9,84,689 रुपये एक्स-शोरुम कीमत में मारुत की ये शानदार कार है. मारुति सुजुकी एक्सएल6 में बड़े आराम से एक बड़ी फैमिली कहीं भी जा सकती है. कार के फीचर्स की बात करें तो इसका इंजन 1462 CC का K12B Smart Hybrid पेट्रोल इंजन है. जो 105 PS की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. आपको इसमें 4-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है. Maruti Suzuki XL6 की लंबाई 4445 मिमी, चौड़ाई 1775 मिमी और ऊंचाई 1700 मिमी है. इस कार का व्हीलबेस 2740 मिमी है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI