Compact SUV: सितंबर महीने में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की अच्छी रही. पहली बार यह मिड-एसयूवी सेग्मेंट की बिक्री से ज़्यादा रही. हालांकि कॉम्पैक्ट एयसूवी की बिक्री पिछले साल सितंबर महीने में हुई बिक्री से कम रही. सितंबर-21 महीने में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में 33,301 यूनिट्स बिकी. वहीं सितंबर-20 में 41,277 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी पिछले साल के मुकाबले बिक्री में 19 प्रतिशत की गिरावट आई है.
Tata Nexon:
- टाटा नेक्सॉन सब-फ़ोर मीटर एसयूवी की सितंबर महीने में 9,211 यूनिट्स बिकी हैं.
- पिछले साल सितंबर में 6,007 यूनिट्स बिकी थीं. इस तरह बिक्री में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
- बिक्री में बढ़ोतरी का एक कारण नेक्सॉन इलेक्ट्रिक की बढ़ती मांग भी हो सकती है.
Kia Sonet
- कंपनी ने सितंबर 2020 में 9,266 यूनिट्स बेची थीं.
- इस साल सितंबर महीने में इसकी सिर्फ 4,454 यूनिट्स की बिकी है.
- सेल्स में गिरावट का कारण सेमीकंडक्टर्स की कमी हो सकती है.
Hyundai Venue
- हृयूंडे वेन्यू की सितंबर-21 में 7,924 यूनिट्स की बिक्री हैं.
- हालांकि पिछले साल के मुकाबले बिक्री में कमी आई है क्योंकि हृयूंडे ने सितंबर 2020 में भारत में 8,469 यूनिट्स बेचे थे.
- इसमें 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगा है जो कि 99bhp का पावर और 240Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें छह स्पीड मैनुअल ट्रैंस्मिशन एड किया गया है.
- इसमें 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई इंजन है, जो 118bhp का पावर और 172Nm का टॉर्क बनाता है.
- 2-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी इसमें मिलता है जो 6,000rpm पर 82bhp का पावर जनरेट करता है.
यह भी पढ़ें:
TVS Jupiter 125 खरीदने के ये हैं पांच बड़े कारण, होंडा और सुजुकी से है मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI