Best Electric Scooters : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों व इससे होने वाले प्रदूषण की वजह से बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दिया जा रहा है. लोग भी धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ मुड़ रहे हैं. बात चाहे चार पहिया वाहन की हो या दोपहिया वाहन की, हर कैटिगरी में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है. इस दिवाली अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं और विकल्प को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम दूर करेंगे आपकी उलझन. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही बेस्ट ई-स्कूटर के बारे में, जिन्हें आप खरीद सकते हैं.



  1. Ola S1 – कुछ महीने पहले Ola ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की घोषणा कर खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. अभी इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी डिमांड है. लोग जमकर बुकिंग कर रहे हैं. अगर आप भी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं तो Ola S1 ले सकते हैं. हालांकि इसकी डिलिवरी के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. फिलहाल इसकी बुकिंग बंद हैं, लेकिन दिसंबर में कंपनी दूसरे चरण की बुकिंग खोलेगी. अगर इस स्कूटर की खासियत की बात करें तो इसमें 3.9kWh लिथियम-आयन बैटरी है और 11bhp इलेक्ट्रिक मोटर है. सिंगल चार्ज आप इससे 121 किलोमीटर तक सफर कर सकते हैं. इस स्कूटर की कीमत करीब 1 लाख है.        

  2. Simple One - यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ समय पहले ही बाजार में उतरा है. इसमें 4.8kWh की बैटरी दी गई है, जो Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा पावरफुल है. अगर आप इसे ईको मोड में चलाते हैं तो यह सिंगल चार्ज पर 236 किलोमीटर तक चल सकता है. अगर इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो यह 1.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है.

  3. TVS iQube - टीवीएस ने इसी साल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. बाजार में इसकी भी काफी डिमांड है. इसमें 4.4kw की क्षमता वाला इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. इसमें 2.25KWh की लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है. सिंगल चार्च में यह 75 किलोमीटर तक की रेंज देता है. इसकी अधिकतम स्पीड 78 किलोमीटर प्रतिघंटा है. कंपनी का कहना है कि 4.2 सेंकेंड में यह स्कूटर 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकता है. अगर कीमत देखें, तो यह करीब 1 लाख रुपये तक है.    

  4. Ather 450X – भारत में Ather 450X का इलेक्ट्रिक स्कूटर पिछले साल लॉन्च हुआ था. इस स्कूटर में आपको 2.61kWh की बैटरी मिलती है, यह 3 घंटे 35 में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है. सिंगल चार्ज में ये स्कूटर आपको 116 किलोमीटर तक की रेंज देता है. इसकी कीमत 1.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है.


ये भी पढ़ें


Amazon Sale: एमेजॉन ने Xiaomi 11 Lite NE 5G फोन पर निकाली सबसे सस्ती डील, 20 हजार से कम के इस फोन में एलेक्सा और 64MP ट्रिपल रियर कैमरा


Buy Digital Gold: Diwali पर 10 रुपये में भी खरीदें सोना! GooglePay, PhonePe और Paytm पर ऐसे खरीदें डिजिटल सोना


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI