इन पांच कारणों से कार का माइलेज होता है कम, कहीं आप तो नहीं करते ये गलतियां?
अगर आप अपनी गाड़ी की कम माइलेज से लगातार परेशान हैं तो यहां आपको बता रहे हैं इसके 5 बड़े कारण जिनकी वजह से कार का माइलेज कम होता है.
![इन पांच कारणों से कार का माइलेज होता है कम, कहीं आप तो नहीं करते ये गलतियां? These 5 big reasons are behind the low mileage of the car know the details इन पांच कारणों से कार का माइलेज होता है कम, कहीं आप तो नहीं करते ये गलतियां?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/15064645/milege.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम और ज्यादा होती रहती हैं, वहीं सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या भी लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में वाहनों में फ्यूल की खपत बढ़ जाती है. लेकिन इन सबके बावजूद भी काफी लोग ऐसे हैं जो गलत तरीके से गाड़ी चलाते है और फ्यूल की खपत को बढ़ा देते हैं. ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं वो 5 कारण जो आपकी गाड़ी की माइलेज में ब्रेक लगा देते हैं.
खराब सर्विस भी डालती है माइलेज पर असर अक्सर लोग पैसे बचाने के चक्कर में लोकल जगह से अपनी गाड़ी की सर्विस करवा लेते हैं, साथ ही सस्ते और लोकल पार्ट्स भी डलवा लेते हैं जोकि आगे चलकर काफी नुकसानदायक साबित होते हैं. इसलिए सही जगह से सर्विस करायें और कोई भी सर्विस मिस न करें.
एक्स्ट्रा सामान रखने से बचें लोग अपनी गाड़ी में जरूरत से ज्यादा सामान रखते हैं, जिसकी वजह से गाड़ी का वजन बढ़ जाता है. और ऐसे में इंजन को ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है जिसकी वजह से फ्यूल की खपत भी बढ़ जाती है. इसलिए अपनी गाड़ी में उतना ही सामान रखें जितनी आपको जरूरत है.
बार-बार क्लच का इस्तेमाल न करें गाड़ी चलाते समय बार-बार क्लच का इस्तेमाल करना फ्यूल की खपत को बढ़ा देता है और साथ ही क्लच प्लेट्स को भी भारी नुकसान पहुंचता है. इसलिए जब जरूरत हो तब ही क्लच का इस्तेमाल करें.इतना ही नहीं ड्राइव के दौरान एक्सिलरेटर पेडल को आराम से दबाएं, ऐसा करने से आपकी गाड़ी में फ्यूल की खपत कम होगी.
टायर्स में हवा का प्रेशर कम है बड़ी वजह अगर आप अपनी गाड़ी के टायर्स में रेगुलर एयर प्रेशर सही नहीं रखते तो यह कम माइलेज का एक बड़ा कारण है. इसलिए हफ्ते में दो बार टायर प्रेशर चेक करायें. ऐसा करने से गाड़ी की माइलेज बेहतर होगी.
लोअर गियर में गाड़ी चलाना है नुकसानदायक गाड़ी चलाते समय लोअर गियर में आना पड़े तो एक्सिलरेटर बिल्कुल ना दबाएं क्योकि ऐसा करने से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज में गिरावट आने लगती है. अगर आप भी अपनी कार की माइलेज में इजाफा चाहते हैं तो आज ही इन बातों पर गौर कीजिये, आपको नतीजे बेहतर मिलेंगे.
ये भी पढ़ें
सर्दियों में कैसे रखें अपनी कार का ख्याल? अपनाएं ये खास टिप्स कार मेंटिनेंस से जुड़े पॉपुलर मिथ, कार केयर में न करें ये गलतियां![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)