जुलाई में लॉन्च होंगी ये शानदार 5 कारें, लिस्ट पर डालें एक नजर
जून में कारों की बिक्री ने कुछ रफ्तार पकड़ी है. वहीं जुलाई में भी कई कार लॉन्च होने जा रही हैं. ऐसे में कंपनियों को अच्छी कमाई होने की उम्मीद है.
नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन में मिली रियायतों के बीच ऑटो इंडस्ट्री की हालत में भी सुधार आया है. मई महीने की तुलना में जून में कार कंपनियों ने अच्छी बिक्री की है. वहीं अब जुलाई का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में कंपनियों को इस महीने और भी ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद है. इस महीने कई कारें बाजार में दस्तक देंगी. आइए वो कौनसी कारें हैं जो इस महीने लॉन्च होंगी.
Honda WR-V फेसलिफ्ट
फेसलिफ्टेड होंडा WR-V में एक ट्विकेटेड रेडिएटर ग्रिल, नए एलईडी प्रोजेक्टर हेड लैंप और अपडेटेड C-शेप की एलईडी टेल लाइट्स दिए गए हैं. इसके केबिन अपडेट में Apple CarPlay, Android Auto और sat-nav, 16-inch अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ और डुअल-फ्रंट एयरबैग्स के साथ 7.0-इंच Digipad 2.0 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. ये कार बीएस 6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल ऑप्शन में मिलेगी. इनमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. इसका पेट्रोल गैसोलीन सीपिंग पावर प्लांट 6,000rpm पर 90ps की पावर और 4,800rpm पर 110nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. करेगा. वहीं डीजल की बात करें तो डिजल वेरिएंट 3,600rpm पर 100ps और 1,750rpm पर 200nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं. ये कार आज लॉन्च होने जा रही है.
Honda Jazz BS6
होंडा के प्रीमियम हैचबैक Jazz का बीएस6 मॉडल इस महीने लॉन्च होगा. बीएस6 जैज सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में आएगी. इस कार के मौजूदा मॉडल में मिलने वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन को इसमें बंद कर दिया जाएगा. बीएस4 वर्जन में जैज का पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गए हैं. बीएस6 इंजन के अलावा कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कुछ चेंजेस किए गए हैं. एक्सटीरियर में नया फ्रंट बंपर और एलईडी हेडलैम्प दिए गए हैं. वहीं इंटीरियर की बात करें तो इसमें अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नई सीट फैब्रिक और कुछ नए फीचर शामिल हैं.
नई Honda City
नई होंडा सिटी भी इस महीने बाजारों में दस्तक देगी. इसके डिजाइन और इसके इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं. कार में स्टाइल, परफॉरमेंस, स्पेस, आराम, कनेक्टिविटी और सेफ्टी फीचर्स का ध्यान रखा गया है. कार में एंड्राइड ऑटो, ऐपल कारप्ले और वेबलिंक कपैबिलिटी के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम फिट किया है. इसमें एलेक्सा रिमोट कपैबिलिटी और 32 कनेक्टेड कार फीचर्स को शामिल किया है. आपको बता दें कि City अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार है जो एलेक्सा रिमोट कपैबिलिटी के साथ आती है. नई होंडा सिटी की बुकिंग शुरू की जा चुकी है.
MG Hector Plus
Hector Plus के फ्रंट में कुछ नए बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा इसमें LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स और नए हेडलैम्प देखने को मिलेंगे. फीचर्स की बात करें तो Hector Plus में नई टैन फॉक्स लेदर अपहोस्ट्री, बेज हेडलाइनर और रिवाइज्ड डैशबोर्ड दिए गए हैं. इस कार में तीन लाइन में सीट्स दी गई हैं. दूसरी लाइन में कैप्टन सीट्स दी गई है. इंजन की बात करें तो Hector Plus में 2.0-लीटर डीजल, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स सभी इंजन के साथ स्टैंडर्ड मिलेगा. कंपनी ने पेट्रोल मॉडल में ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया है.
Maruti Suzuki S-Cross पेट्रोल
कंपनी नई फेसलिफ्ट S-cross में BS6-कम्प्लायंट 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 103.5bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है, इसके अलावा यह इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे. S-cross फेसलिफ्ट को तीन वेरियंट- Delta, Zeta और Alpha में उतारा जाएगा. यानी कि कंपनी इसके बेस वेरियंट Sigma को बंद कर देगी. BS6 S-cross पेट्रोल इसी महीने लॉन्च की जाएगी. माना जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 9.90 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
ये भी पढ़ें
आज बाजारों में दस्तक देगी होंडा की SUV WR-V, लेटेस्ट फीचर्स उड़ा देगें आपके होश इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग प्रॉब्लम से मिलेगा छुटकारा, Indian Oil ला रहा ये सर्विस