नई दिल्लीः भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री (Automobile industry) में साल 2021 नई उम्मीद लेकर आएगा. इस साल कोरोना महामारी के कारण इंडस्ट्री की ग्रोथ बुरी तरह प्रभावित हुई. वाहन निर्माता कंपनियां बाजार में अपनी नई कारों को उतारने के लिए बेताब हैं. आज आपको ऐसी 5 बजट कारों के बारे में बता रहे हैं, जो अगले साल लॉन्च होंगी. इन कारों की कीमतें करीब 10 लाख रुपए तक होने का अनुमान है. हालांकि इन कीमतों के कुछ बदलाव भी हो सकते हैं.


Toyota Yaris 2021


टोयोटा अगले साल फरवरी में अपनी नई कार Toyota Yaris 2021 को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस कार की कीमत करीब 9 लाख रुपए होने का अनुमान है. इस कार में 7 एयरबैग, सभी 4 डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर समेत तमाम नए फीचर्स हो सकते हैं. इस कार की डिजाइऩ भी बेहद शानदार होगी.


Volkswagen Taigun


जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन अगले साल अप्रैल में SUV Taigun को लॉन्च करेगी. इस कार को भारतीय बाजार की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है. कंपनी का दावा है कि यह कार लग्जरी होगी और इसकी कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होगी. इसमें 1.0-litre थ्री सिलेंडर TSI motor होने का अनुमान है. यह कार हुंडई क्रेटा, एमजी हेक्टर, निसान किक्स और टाटा हैरियर को टक्कर देगी.


Skoda Vision IN


स्कोडा की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी कार अप्रैल 2021 में लॉन्च होगी. दमदार पेट्रोल इंजन वाली इस कार की डिजाइन बेहद शानदार है. यह कार खासतौर से भारतीय ग्राहकों के लिए डिजाइन की गई है. इसकी कीमत 10 लाख रुपए हो सकती है. यह कार 8.7 सेकंड में 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी. इसकी टॉप स्पीड 195 km/h है. इसके टायरों में शानदार अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं.


Ford EcoSport 2020


यह कार अगले साल जून में लॉन्च होगी. दमदार BS-VI इंजन वाली इस कार की शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपए होगी. सेफ्टी के लिहाज से इसमें एयरबैग के अलावा भी कई सेंसर लगाए गए हैं. इसमें अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसकी डिजाइऩ बेहद आकर्षक है. इसकी ड्राइविंग का अनुभव शानदार होगा, क्योंकि इसका इंटीरियर काफी जबरदस्त है.


Maruti Jimny


देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कार Maruti Jimny को अगले साल सितंबर में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 7-10 लाख रुपए के बीच हो सकती है. इस पेट्रोल कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में AWD तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. 2020 ऑटो एक्सपो में इस कार को काफी पसंद किया गया था. इसमें पावर देने वाला एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 100bhp / 130Nm का उत्पादन करता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI